Friday, May 26, 2017

केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस

नई दिल्ली
बीजेपी की युवा इकाई के एक नेता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप प्रवक्ता संजय सिंह पर दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मामला दायर करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा से कथित बदसलूकी करने वाले व्यक्ति की तरह पेश किया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अंकित भारद्वाज ने कहा कि आपराधिक मानहानि शिकायत दायर कराई गई है क्योंकि केजरीवाल और सिंह दोनों ने मामले में उनके कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया।

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आप नेताओं ने 10 मई को मिश्रा से बदसलूकी के लिए मीडिया में उन्हें गलत तरीके से आरोपी ठहराया जबकि कथित अपराध के लिए घटनास्थल पर पकड़ा गया व्यक्ति उनकी अपनी ही पार्टी से जुड़ा था। शिकायतकर्ता ने वकील योगेश स्वरूप के जरिए दायर शिकायत में कहा है, 'शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा समाचार देखने वाले पार्टी नेताओं, रिश्तेदारों, दोस्तों, लोगों के बीच धूमिल हुई।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस