Saturday, May 27, 2017

भीषण गर्मी से राहत, बारिश संग पड़े ओले

नई दिल्ली
कुछ दिनों से आसमान आग उगल रहा था और लोग लू के थपेड़े झेल रहे थे। तेज गर्मी, लू और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज सुबह की रिमझिम बारिश से काफी राहत मिली है, मौसम सुहाना हो गया है। कम दबाव का क्षेत्र बनना इसका कारण बताया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को पारा 45 डिग्री के पार चला गया था, लेकिन आज सुबह से ही हो रही बारिश के कारण पारा 5 डिग्री तक नीचे आ गया है। शनिवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलीं और कई इलाकों में आंधी आई और रविवार तड़के तेज बारिश होने लगी। कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे।


मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम और सोमवार को भी बारिश के आसार हैं।

स्काइमेट वेदर(skymetweather.com) के मुताबिक, दिल्ली के उत्तरी हिस्सों और उत्तर प्रदेश के पहा़ड़ी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण करीब 48 घंटों तक धूल भरी आंधियां आने, बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है। इस वजह से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है, वहीं सुबह और रात का मौसम सुहाना होगा। इसके बाद कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण की तरफ बढ़ने लगेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: भीषण गर्मी से राहत, बारिश संग पड़े ओले