Tuesday, May 2, 2017

मनोज तिवारी के आवास पर हमलाः 7 अरेस्ट

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
नॉर्थ ऐवेन्यु में बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास में घुसकर उनके स्टाफ के साथ मारपीट और दंगा-फसाद के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इस केस में दंगा-फसाद की धारा बाद में जोड़ी गई। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर दबाव में है, क्योंकि कल दोपहर तक पुलिस पूरे हंगामे की वजह रोडरेज मान रही थी, जिसमें मारपीट का केस दर्ज करके दो लोगों को अरेस्ट किया था। बाद में बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओं ने पुलिस के रवैये पर सख्त नाराजगी और विरोध जताया था। इस बाबत सोमवार को सभी पक्षों के बयान के साथ ‘सान्ध्य टाइम्स’ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

जिले के डीसीपी बीके सिंह का कहना है कि पुलिस ने जब घटनास्थल का विडियो फुटेज देखा तो जाहिर हुआ कि यह मामला रोडरेज के झगड़े से कहीं ज्यादा संगीन था, क्योंकि फुटेज में हमलावर एक के बाद एक अलग-अलग वाहनों से पहुंचते नजर आए। गाड़ियों में रखे रॉड, डंडे आदि निकालते नजर आए। जाहिर था कि इतनी गाड़ियां, लोग और रॉड-डंडे वगैरह अचानक नहीं पहुंचे। आरोपियों ने प्लानिंग के साथ हमला किया, इसलिए पुलिस ने केस में दंगा-फसाद की धारा भी जोड़ी। उसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्त में लिया।

बता दें कि घटना रविवार रात करीब 2 बजे हुई। उस समय सांसद तिवारी घर पर नहीं थे। उन्होंने रात 2:54 पर ट्वीट किया कि, उनके 159 नॉर्थ ऐवेन्यु आवास पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया है। इस टवीट् के बाद सनसनी फैल गई। उसके बाद सांसद ने मीडिया को बताया कि 'यह जानलेवा हमला है, मेरे 2 लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस का कहना था कि उस समय सांसद घर पर नहीं थे। उनके ड्राइवर की कार सरकारी आवास से कुछ दूरी पर एक दूसरी कार से टकराई।

वहां उनके ड्राइवर का दूसरी कार में सवार लोगों से झगड़ा हुआ। आरोपी भी नॉर्थ ऐवेन्यु के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और सांसद के आवास में घुसकर ड्राइवर से मारपीट की, उस दौरान जो लोग बीच-बचाव में आए, उनसे भी मारपीट की गई। घायलों की मेडिकल जांच में साधारण चोटें आईं, जिसके बिनाह पर आईपीसी की धारा 452, 323, 506 और 34 के तहत किसी परिसर में अनाधिकृत प्रवेश, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मौके की वीडियो फुटेज देखने के बाद हालात कहीं ज्यादा संगीन नजर आए। इसलिए दंगे-फसाद का सेक्शन भी जोड़ा गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मनोज तिवारी के आवास पर हमलाः 7 अरेस्ट