Monday, May 8, 2017

कल से मेट्रो का सफर 66 प्रतिशत तक महंगा होगा

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने करीब 8 साल बाद दिल्ली मेट्रो के किराए बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। यह बढ़ोतरी दो चरणों में होगी। फर्स्ट फेज के किराए कल (बुधवार) से बढ़ेंगे जबकि सेकंड फेज की बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से होगी। मिनिमम किराया 25 फीसदी बढ़ा है, जो अब 8 रुपये के बजाय 10 रुपये होगा। अधिकतम किराये में अभी 66 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। यह अब 30 के बजाय 50 रुपये होगा। अक्टूबर से अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। हालांकि संडे और नैशनल हॉलिडे (26 जनवरी, 15 अगस्त व 2 अक्टूबर) को किरायों में कुछ छूट मिलेगी। बाकी दिन नॉन पीक आवर्स में 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा।

DMRC के डायरेक्टर (फाइनैंस) के़ के़ सब्बरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने मई 2016 में चौथी फेयर फिक्सेशन कमिटी बनाई थी, जिसने मेट्रो की लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट देखते हुए किराए बढ़ाने की सिफारिश की थी। इन सिफारिशों को स्वीकार किया गया है। हालांकि लोगों पर ज्यादा प्रेशर न हो, इसलिए दो स्टेज में किराए बढ़ाए जाएंगे। हमने 9 स्लैब में किराए बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कमिटी ने 6 स्लैब में ही बढ़ाए। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। 2002 में दिल्ली मेट्रो शुरू होने के बाद अब तक चार बार किराए बदल चुके हैं।

प्रदेश सरकार ने किया विरोध
मेट्रो के किराए बढ़ाने का दिल्ली सरकार ने विरोध किया है। सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने कहा कि बढ़ोतरी का यह फैसला गलत है। इससे रेग्युलर पैसेंजर बुरी तरह प्रभावित होंगे। दिल्ली सरकार ने DMRC को दी राय में भी कहा था कि किराए बढ़ने का महिलाओं को स्टूडेंट्स पर बुरा असर पड़ेगा। इस बढ़ोतरी से लोग अपने पर्सनल वाहनों में सफर करने को ज्यादा तवज्जो देंगे। मेट्रो किराए में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (RWAs) ने कहा कि घरों के बजट पर भी इसका असर दिखेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कल से मेट्रो का सफर 66 प्रतिशत तक महंगा होगा