Monday, May 1, 2017

14 साल के लड़के की कम्पस से गोदकर हत्या

सौमित भट्टाचार्य, नई दिल्ली
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के चावला में सोमवार को एक 14 साल के लड़के की हत्या हो गई। मर्डर के लिए स्टूडेंट के जिऑमेट्री में काम आने वाले कम्पस का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस मृतक बच्चे के दोस्तों पर हत्या का शक जता रही है।

सोमवार को शाम 4 बजे, लोगों को नाले के पास से शोर सुनाई दिया। उन्होंने देखा कि दो लड़के अपनी ही उम्र के एक लड़के को कम्पस से गोद रहे हैं। जब उन्हें लगा कि उन्हें लोगों ने देख लिया है तो वे नाला कूद कर भाग गए।

एक पुलिस वैन मनजीत नाम के इस घायल लड़के को अस्पताल लेकर गई लेकर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि विकासपुरी के सरकारी स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले मनजीत की किसी बात पर अपने दो दोस्तों से बहस हो गई थी। धीरे-धीरे बहस ने झगड़े का रूप ले लिया और वे दो मनजीत को घसीटकर नाले के बांध की तरफ ले गए। उनमें से एक ने उस पर कम्पस से हमला किया। घटना के समय तीनों ने स्कूल की ड्रेस पहनी हुई थी।

डॉक्टरों ने बताया कि कि मनजीत की मौत का कारण कम्पस से लगे दो गहरे घाव हैं। डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और अब हमउन दोनों लड़कों को ढूंढ रहे हैं जो उस वारदात में मौजूद थे।

मनजीत के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन दो लड़कों से मनजीत का पहले भी एक बार झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से वह उनके साथ बहुत कम जाया करता था। पुलिस का अनुमान है कि मनजीत की एक लड़की से दोस्ती के कारण उनका झगड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि मनजीत को शायद इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि वे दो लड़के इस मामले में कितना सीरियस हैं। घटना के बारे में मनजीत के कुछ दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

मनजीत की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। मंगलवार को उसके परिवार के सदस्यों को डेड बॉडी सौंप दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि मनजीत अपने माता-पिता के साथ विकासपुली में रहा करता था। मृत छात्र के पिता पश्चिम दिल्ली में ड्राइवर का काम करते हैं। संदिग्ध आरोपी भी मनजीत के घर के आस-पास ही रहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 14 साल के लड़के की कम्पस से गोदकर हत्या