Tuesday, April 4, 2017

MCD: आधे मौजूदा कांग्रेस पार्षदों पर गिरी गाज

नई दिल्ली
तीनों नगर निगमों के होने वाले चुनाव में कांग्रेस के वर्तमान आधे पार्षदों पर गाज गिरी है। पार्टी ने 50 प्रतिशत वर्तमान पार्षदों को विभिन्न कारणों से टिकट नहीं दिया है। इनमें से कुछ की परफॉर्मेंस भी दोयम बताई जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि एक तिहाई से अधिक नए चेहरों को चुनाव में प्रत्याशी बनाया है और इनमें से अधिकतर युवा हैं। पार्टी ने मुस्लिम वोटरों को दोबारा अपनी ओर करने के लिए 16 मुस्लिमों को भी प्रत्याशी बनाया है।

वर्तमान तीनों एमसीडी के 272 वार्डों में कांग्रेस के 90 पार्षद हैं। इनमें से साउथ एमसीडी में 36, नॉर्थ में 29 और ईस्ट एमसीडी में 25 हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें से मात्र 44 वर्तमान पार्षदों को ही टिकट दिया गया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार वर्तमान पार्षदों के टिकट इसलिए कटे कि परिसीमन में कुछ की सीटें ही खत्म हो गईं तो कुछ पर इसलिए गाज गिरी क्योंकि उनका वार्ड या तो महिला हो गया या एससी रिजर्व।

उन्होंने माना कि इस ‘कांटछांट’ के चलते कुछ पार्षदों के रिश्तेदारों के टिकट दिए गए हैं, जो डिजर्व करते थे। दावा है कि वर्तमान पार्षद अपने काम के बल पर रिश्तेदारों की नैया पार लगा सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि कुछ पार्षदों का टिकट इसलिए भी कटा, क्योंकि उनकी परफार्मेंस दोयम रही।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं के टिकट कटे हैं, उनमें साउथ एमसीडी के नेता विपक्ष फरहाद सूरी ने इसलिए लड़ने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनका वार्ड ही खत्म हो गया। यहां पर जिन वर्तमान पार्षदों का टिकट कटा उनमें मेघराज चंदीला, राजकुमारी अमृता धवन, रवि कलसी, नूतन कोचर, अनिता चौधरी, ओमवती, अंजू सहरावत, जीवन लाल आदि शामिल हैं तो नॉर्थ एमसीडी से अरुणा, परमाभाई सोलंकी, सुनात चौधरी, श्रद्धानंद, सतबीर शर्मा, हर्ष शर्मा, नयना प्रेमवाणी, खुर्रम इकबाल, रमेश दत्ता, सीमा रियाज आदि शामिल हैं। ईस्ट एमसीडी में जिन पार्षदों को टिकट से महरूम होना पड़ा है, उनमें रतन सिंह पंवार, राजीव कुमार वर्मा, गुरचरण सिंह राजू, बंसीलाल, इशरत जहां, तुलसी गांधी, अनिल गौतम, राजकुमारी आदि शामिल हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार चतर सिंह ने दावा किया है कि पार्टी ने कुल 272 वार्डों में से 210 नए चेहरों को टिकट दिए हैं और इनमें से अधिकतर युवा हैं। जिनको टिकट दिया गया है, उनमें डॉक्टर, इंजिनियर, छात्र नेता, वकील व बिजनेसमैन आदि शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम वोटों को दोबारा कांग्रेस में मोड़ने के लिए पार्टी ने 16 मुसलमानों को टिकट दिया है, इनमें वर्तमान पार्षदों में नेहरू विहार से ताज मोहम्मद व मुस्तफाबाद से परवीन, जाकिर नगर से शोएब दानिश, बाजार सीताराम से सीमा ताहिरा, दिल्ली गेट से आले मोहम्मद इकबाल, नेहरू विहार से ताज मोहम्मद व मुस्तफाबाद से परवीन शामिल हैं। नए चेहरों में कुरैश नगर से नेहा फातिमा, सीलमपुर से शायराबानो, चौहान नगर से मोहम्मद जावेद बर्की, कर्दमपुरी से मोहम्मद फुरकान कुरैशी व खजूरी खास से अब्दुल कयूम, सदर बाजार से मोहम्मद उस्मान, अबुल फजल एनक्लेव से परवेज आलम, दरियागंज ने यासमीन किदवई, बल्लीमारान से मोहम्मद कजाफी, जामा मस्जिद से सुल्ताना, श्रीराम कालोनी से शमशीरा, शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD: आधे मौजूदा कांग्रेस पार्षदों पर गिरी गाज