नई दिल्ली
विशेष अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि बलात्कार के उस मामले की जांच में तेजी लाए जिसमें दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार आरोपी हैं। इस केस के आईओ ने अदालत को सूचित किया कि पुलिस आरोपी पर अभियोजन चलाने के लिए मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है। इसके अलावा फरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का भी इंतजार है। आईओ ने मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर की है।
विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट को देखते हुए आईओ को निर्देश दिया जाता है कि प्रक्रिया में तेजी लाएं। अदालत कुमार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिन्होंने अपने खिलाफ बलात्कार मामले में पुलिस को जांच की स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश देने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान कुमार के वकील ने कहा कि पुलिस ने पिछले सात महीने से प्राथमिकी को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और उन्हें अदालत को सूचित करना चाहिए कि आरोपी पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी की खातिर उन्होंने फाइल कब भेजी और जांच में कितना वक्त लगेगा। अभियोजक और आईओ ने अदालत से कहा कि मंजूरी की प्रक्रिया में समय लगेगा और उन्होंने सक्षम अधिकारी को आग्रह भेज दिया है। आईओ ने कहा कि पुलिस भी मामले को जल्द से जल्द बंद करना चाहती है।
जमानत पर चल रहे कुमार ने अपनी याचिका में कहा था कि इस मामले के कारण उन्हें काफी कठिनाइयां उठानी पड़ रही हैं और आरोपपत्र दायर करने में बेवजह विलंब हो रहा है। उन्हें पिछले साल 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 7 नवंबर 2016 को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: संदीप सेक्स CD मामले में तेजी लाने के आदेश