Friday, April 7, 2017

'एक साल में अवैध कॉलोनियों को कराएंगे रेगुलर'

नई दिल्ली
'दिल्ली में सरकार बनने के एक साल के अंदर हम सभी अवैध कॉलोनियों को रेगुलर कर देंगे। इन कॉलोनियों में भी लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी।' यह दावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि अब एमसीडी में भी हमारी पार्टी कुछ और नया करने की योजना बना रही है। तीनों निगमों में सरकार बनने के कुछ ही समय बाद यह बदलाव नजर भी आने लगेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले तीनों एमसीडी के लिए हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाना चाहेंगे। इसके लिए जीरो टोलरेंस नीति पर काम किया जाएगा। अगर ब्यूरोक्रेसी साथ नहीं देती है तो उसका भी रिव्यू किया जाएगा। उनसे पूछा गया कि तीनों निगम में तो अभी भी बीजेपी की सरकार है तो फिर यह बदलाव अभी क्यों नहीं किए गए? जवाब में मनोज ने कहा कि पार्टी में 2014 के बाद से कुछ नए बदलाव हुए। धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं। अभी हमने बीजेपी के सभी पार्षदों के टिकट काटे। यह बदलाव का ही एक बड़ा हिस्सा था।

इसी तरह से तीनों एमसीडी में बीजेपी आने के बाद निगमों की आर्थिक स्थिति मजबूत की जाएगी। इसके लिए केंद्र से दिल्ली सरकार के जरिए एमसीडी को मिलने वाले फंड को सीधे निगमों को दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए नियमों में संशोधन भी करना पड़ा, तो करेंगे। उन्होंने बताया कि यह फंड 9000 करोड़ रुपये से अधिक का है। इससे जो पैसा अभी दिल्ली सरकार रोक लेती है, बाद में ऐसा नहीं कर सकेगी।

उन्होंने कहा कि तीनों एमसीडी को एक करने वाले मामले पर भी विचार किया जा रहा है। जबकि निगमों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन बढ़ाने, पार्किंग माफिया पर रोक लगाने और युनीपॉल सेक्टर से और अधिक रेवेन्यू लेने की योजना बनाई जाएगी। कोशिश यह की जाएगी कि आम नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाए। इसके लिए बीजेपी कुछ योजनाओं पर काम कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'एक साल में अवैध कॉलोनियों को कराएंगे रेगुलर'