Sunday, April 9, 2017

'सीटी बजाओ' अभियान चलाएगी स्वराज इंडिया

नई दिल्ली
स्वराज इंडिया पार्टी ने बताया है कि उसके अधिकतर उम्मीदवारों को सीटी चुनाव चिह्न मिल गया है। इसके बाद पार्टी अब सीटी बजाओ अभियान चलाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने नांगलोई एवं रिठाला विधानसभा में अपने रोड शो के दौरान इस अभियान की औपचारिक घोषणा की।

योगेंद्र यादव ने बताया कि स्वराज इंडिया की सीटी पहरेदार की सीटी है, चौकीदार की सीटी है, यह वो सीटी है जो चोरी रोकने के लिए बजाई जाती है। यह उस रेफ़री की सीटी है जो फाउल होने पर बजाई जाती है, कुछ भी गलत होने पर बजाई जाती है। अब स्वराज इंडिया की यही सीटी जनता को जगाने और बेईमानों को भगाने का काम करेगी। ‘सीटी बजाओ’ अभियान की घोषणा करते हुए यादव ने पार्टी के वॉलंटिअर्स से कहा कि वह इस सीटी के माध्यम से जनता को जगाएं और दिल्ली की जनता इस सीटी के माध्यम से भ्रष्ट और बेईमानों को भगाए।

उन्होंने जनता से अपील की है कि जहां कहीं भी कोई नेता झूठ बोल रहा हो, गलत या अन्याय कर रहा हो, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा हो, जनता को ठग रहा हो तो वहीं उसी वक़्त सीटी बजाएं। स्वराज इंडिया के इस अभियान से यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली के नागरिक अब ड्रामा, जुमला और घोटाला बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'सीटी बजाओ' अभियान चलाएगी स्वराज इंडिया