Thursday, April 6, 2017

शुंगलू रिपोर्ट लीक हमारे खिलाफ साजिश: AAP

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने कहा कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव से ठीक पहले शुंगलू समिति की रिपोर्ट को जानबूझकर लीक किया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि यह रिपोर्ट तो महीनों पहले जमा हो चुकी थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के मकसद से रिपोर्ट की सामग्री को जानबूझकर लीक किया जा रहा है और रिपोर्ट लीक करने का यह समय संदेह पैदा करता है। पार्टी लीडर्स का कहना है कि आगामी एमसीडी चुनाव और इस रिपोर्ट के आधार पर फ़ैलाए जा रहे झूठ के बीच एक साफ लिंक है। पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे का कहना है कि शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट में कुछ भी ऐसा नहीं है और रिपोर्ट से सिर्फ़ चुनिंदा तथ्यों को लीक करके उनका इस्तेमाल 'आप' को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

पार्टी का कहना है कि पिछले साल दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग द्वारा नियुक्त की गई कमिटी ने दिल्ली सरकार की 400 से ज़्यादा फाइलों की जांच करने के नाम पर सरकार के कामकाज में रोड़ा अटकाने का काम किया है। पांडे ने कहा कि यह एक राजनीतिक साज़िश है ताकि सिर्फ़ बीजेपी को वोट डालने वाली ईवीएम के घोटाले से ध्यान भटकाया जा सके।

उन्होंने कहा कि एमसीडी में पिछले बीस साल से बीजेपी और कांग्रेस का शासन है और एमसीडी की खराब हालत किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि अब तक ऐसी किसी शुंगलू कमिटी ने एमसीडी के भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं की है? जबकि एमसीडी में भ्रष्टाचार ने सारी हदें पार हैं।

AAP के सीनियर लीडर आशुतोष ने कहा, 2015 के चुनाव से पहले भी हमारे खिलाफ इस तरह की ग़लत सूचना फ़ैलाने का अभियान चलाया गया था और ठीक उसी तरह से अब एमसीडी चुनावों से पहले भी एक बार फिर से यह शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस रिपोर्ट की सामग्री को एक राजनीतिक साज़िश के तहत लीक करना शुरू कर दिया है ताकि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके। अगर 'आप' दोषी है, तो फिर लगातार रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को लीक करने कि बजाय बीजेपी सरकार हमें और हमारी पार्टी को दंडित क्यों नहीं करती?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शुंगलू रिपोर्ट लीक हमारे खिलाफ साजिश: AAP