Sunday, April 9, 2017

चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 50 लाख की लूट

पंखुड़ी यादव, नई दिल्ली
साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी में चार नकाबपोश लुटेरे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 50 लाख रुपये की रकम और सामान लूटकर ले गए। घटना शनिवार रात की है जब चारों आरोपी घर सिक्यॉरिटी गार्ड, घरेलू नौकर और परिवार को धारदार हथियार दिखाकर बड़ी रकम और सामान ले उड़े। लूट के बाद लुटेरे पीड़ित परिवार की कार भी लेकर भाग गए। पीड़ित वीके ढींगरा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और अपनी पत्नी के साथ घर के पहले फ्लोर पर रहते हैं। बाकी परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। इसी इलाके में उनका एक फार्महाउस भी है। लूट होने के बाद परिवार ने देर रात 3 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी।

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे गार्ड के चिल्लाने की आवाज सुनकर जागे थे। जब वे सीढ़ियों से नीचे उतरे तो कोई दरवाजा खटखटा रहा था। यह देख परिवार के सदस्य डर गए और सभी ग्राउंड फ्लोर के लिविंग रूम में इकट्ठा हो गए। तभी लुटेरे दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। एक लुटेरा कमरे में रुककर परिवार को धारदार हथियार दिखाकर धमकाता रहा और बाकी लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया। उन्होंने घर के कबर्ड तोड़ दिए और उनमें से कैश और ज्वेलरी निकाल लिए। करीब 30 मिनट तक घर लूटने के बाद वे वहां से निकल गए।

उन्होंने लूट का सामान अपने साथ लाए बैगों में रखा और ढींगरा से उनकी कार के बारे में पूछा। पीड़ित ने जब उनसे कार को छोड़ देने को कहा तो उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तभी एक लुटेरा ढींगरा के कमरे में गया और चाबी ले आया। इसके बाद उन्होंने चोरी का सामान कार में डाला और निकल गए।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 और 397 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घर के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा ना होने की वजह से पुलिस लुटेरों की पहचान नहीं कर पाई है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान के लिए एक टीम बना दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 50 लाख की लूट