Sunday, April 9, 2017

एमसीडी चुनाव में भी 3 तलाक के मुद्दे का असर?

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर मुस्लिम महिलाओं का समर्थन मिलने का दावा कर चुकी बीजेपी को इस मुद्दे से और भी उम्मीद नजर आ रही है। बीजेपी को अब उम्मीद है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी इसी मुद्दे पर उसे मुस्लिम समाज की महिलाओं का साथ मिलेगा।

हालांकि बीजेपी की दिल्ली इकाई का यह भी कहना है कि वह तीन तलाक के मुद्दे का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए नहीं करेगी। इसके बावजूद पार्टी को लगता है कि इस मामले पर पार्टी के रुख से मुस्लिम महिलाओं का रुझान उसकी ओर ही होगा।

दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा कि जब आप किसी मुद्दे पर काम करते हैं तो उसका ईनाम भी मिलता है। मुस्लिम महिलाओं को यह महसूस हो रहा है कि बीजेपी एकलौती पार्टी है ऐसी पार्टी है जो उनके हक की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस और केजरीवाल वोटबैंक की खातिर इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एमसीडी चुनाव में भी 3 तलाक के मुद्दे का असर?