Wednesday, March 1, 2017

सवारी बनकर बैठे, पानी पिलाकर लूटा ई-रिक्शा

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
सवारियों द्वारा ई-रिक्शा ड्राइवर को पानी पिलाकर रिक्शा लूट लेने का मामला सामने आया है। पानी में बेहोशी की दवा मिली थी। वारदात पांडव नगर में हुई। पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है। आरोपियों की खोजबीन जारी है।

बिहार के पटना जिले के निवासी नवल किशोर गाजियाबाद में किराए पर रहते हैं। वह ई-रिक्शा चलाकर गुजारा कर रहे थे, लेकिन 27 फरवरी की शाम उन्हें बेहोशी की दवा पिलाकर ई-रिक्शा और रुपये लूट लिए गए। जानकारी के मुताबिक, वह गाजीपुर सब्जी मंडी गए थे। वहां से चार सवारियां लेकर नोएडा सेक्टर-5 जाने लगे। पांडव नगर में एक सवारी ने उन्हें पानी पीने को दिया, जिसके बाद होश गुम हो गए।

प्राप्त जानकारी के आधार पर जब नवल को होश आया तो उन्होंने खुद को कोंडली पुल पर पाया। जेब से मोबाइल, 800 रुपये भी चोरी हो चुके थे। तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह जहरखुरानी गैंग की करतूत है, छानबीन जारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सवारी बनकर बैठे, पानी पिलाकर लूटा ई-रिक्शा