Monday, March 27, 2017

AAP विधायक ने छोड़ी पार्टी, थामा BJP का दामन

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के बवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक वेदप्रकाश ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया कि वेदप्रकाश ने बीजेपी जॉइन कर ली है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में वेदप्रकाश करीब 51 हजार मतों से जीते थे।

विधायक वेदप्रकाश ने कहा कि बीजेपी में आने के लिए वह विधानसभा की सदस्यता से तो इस्तीफा दे ही रहे हैं। साथ ही सरकार व पार्टी से जुड़े सभी पदों को भी छोड़ रहे हैं।


आज सुबह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। कॉन्फ्रेंस से पहले पार्टी सूत्र कह रहे थे कि इसमें आप सरकार व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया जा सकता है। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि आप एमएलए वहां मौजूद हैं और बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता भी थे। सूत्र बताते हैं कि आलाकमान की ओर से प्रदेश नेताओं को प्रेस से तुरंत बात करने को कहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP विधायक ने छोड़ी पार्टी, थामा BJP का दामन