Tuesday, February 21, 2017

सिक्यॉरिटी गार्डों को बंधक बना लाखों ले उड़े लुटेरे


नई दिल्ली
बदमाशों ने आनंद विहार इलाके में कृष्णा नगर के हेड पोस्ट ऑफिस को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने वहां तैनात दोनों सिक्यॉरिटी गार्डों के हाथ-पैर बांध दिए और पोस्ट ऑफिस के उस हिस्से में घुस गए जहां मुख्य चेस्ट बनी हुई है। बदमाशों ने छोटी चेस्ट तोड़कर वहां रखी नकदी लूट ली। वह बड़ी चेस्ट तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। बदमाशों ने कुछ पार्सलों को भी खोलकर देखा, लेकिन किसी पार्सल में साड़ी मिली तो किसी में सूट निकला। वारदात रविवार देर रात की है। आनंद विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार विकास मार्ग पर कड़कड़ी मोड़ के पास नाला पार करते ही लेफ्ट साइड में कृष्णा नगर हेड पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग है। पोस्ट ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर एक छोटी और एक बड़ी चेस्ट है। बताया जाता है कि यहां हर समय 8-10 करोड़ की नकदी रहती है। रात के समय यहां सिर्फ दो सिक्यॉरिटी गार्ड तैनात रहते है। रविवार रात में भी यहां मुन्ना लाल और राजकुमार नामक दो गार्ड तैनात थे। इनमें से मुन्ना लाल सरकारी गार्ड हैं, जबकि राजकुमार को प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से यहां रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात 11 बजे के करीब 7-8 हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर पोस्ट ऑफिस के अंदर घुस गए। दोनों गार्डों को बदमाशों ने काबू कर लिया और उनके हाथ-पैर बांधने के बाद उन्हें वहीं पर कोने में डाल दिया। बदमाशों के 2-3 साथी वहीं खड़े होकर निगरानी करने लगे, बाकी बदमाशों ने ताले तोड़ने शुरू कर दिए। 3-4 दरवाजों के ताले तोड़ने के बाद बदमाश उस कमरे में तक पहुंच गए जहां नकदी रखने के लिए दो चेस्ट बनी हुई हैं। कुछ ही देर में बदमाश छोटी चेस्ट का ताला तोड़ने में सफल हो गए। बदमाशों ने चेस्ट के अंदर रखे नकदी वाले 20-25 लिफाफों को फाड़कर नकदी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने बड़ी चेस्ट का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद उन्होंन डाक के पार्सलों से भरे बोरों को भी निशाना बनाया। बदमाशों ने यहां एक दर्जन से ज्यादा पार्सलों को खोलकर देखा, लेकिन उनमें नकदी की जगह साड़ी और सूट रखे मिले। वे करीब दो घंटे तक वहां लूटपाट करते रहे। बदमाशों के फरार होने के बाद दोनों गार्डों ने वारदात की सूचना सीनियर अफसरों के साथ पुलिस को दी।

वारदात के बाद तीन बदमाश यहां से ऑटो पकड़कर आनंद विहार बस अड्डा पहुंचे, जहां पर पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो दो फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया। आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से डाकघर से लूटी गई 26 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद नोएडा से वारदात में शामिल दीपक नामक दूसरे बदमाश को भी अरेस्ट कर लिया।

पार्टी कर रहे थे गार्ड
जांच में शामिल पुलिस अफसरों ने बताया कि बदमाशों ने जिस समय डाकघर पर धावा बोला दोनों गार्ड पार्टी कर रहे थे। वहीं पर चिकन बनाया हुआ था। उनके शराब के नशे में होने के बारे में भी पुलिस को पता चला है। सीनियर पुलिस अफसरों का कहना है कि डाकघर के सीनियर अफसर पूरा हिसाब-किताब जोड़ने में लगे हुए हैं। अनुमान है कि बदमाश 4-5 लाख के करीब नकदी लूटकर ले गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सिक्यॉरिटी गार्डों को बंधक बना लाखों ले उड़े लुटेरे