Tuesday, February 21, 2017

पकड़ा गया कॉस्मेटिक चुराने वाला 'ब्रह्मचारी'

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाईवे पर लूटपाट के लिए कुख्यात ब्रह्मचारी गैंग का पर्दाफाश करने का दावा किया है जिनसे लगभग 50 लाख रुपये का कॉस्मेटिक का सामान रिकवर हुआ है। ये सारा माल लखनऊ से चुराया था। जॉइंट सीपी रवींद्र यादव के अनुसार, गैंग का सरगना ब्रह्मचारी उर्फ मामा (53) और उसका साथी राकेश कश्यप (32) पकड़े गए हैं। ब्रह्मचारी डकैती के 2 केसों में भगौड़ा घोषित था। रवींद्र डकैती, डकैती की योजना और अटेम्प्ट टु मर्डर के केस में भगौड़ा था।

दोनों ने लखनऊ के सरोजनी नगर में बीती 7 फरवरी को एक कंपनी के ट्रक पर लदा लाखों का माल चुराया था। वे दिल्ली में सामान बेचने की फिराक में थे जिसकी पुलिस को भनक लग गई। DCP राजेश देव के सुपरविजन में क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों से एक टेम्पो भी रिकवर हुआ है।

पुलिस के अनुसार, ब्रह्मचारी 25 साल की उम्र में दिल्ली आया था और एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा। वह पिछले 8-9 सालों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। गैंग बनाकर हाईवे पर लूटपाट, डकैती और चोरी की वारदात कर रहा था। पहले भी पकड़ा गया लेकिन जमानत पर फरार हो गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पकड़ा गया कॉस्मेटिक चुराने वाला 'ब्रह्मचारी'