नई दिल्ली
रोहिणी में ड्रग्स का बड़ी खेप पकड़ी गई है। समयपुर बादली पुलिस ने एक ट्रक से 35 हजार किलो चूरा पोस्त रिकवर किया है। ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस को शक है कि ड्राइवर के जरिए ड्रग्स की खेप भेजी गई, इतनी बड़ी खेप के पीछे संगठित गिरोह है, जिनके लिंक तलाशे जा रहे हैं। DCP (रोहिणी) एमएन तिवारी ने 35 हजार किलो चूरा पोस्त के साथ ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह ट्रक हरियाणा नंबर का है। इस पर ड्रग्स लोड होने के बारे में समयपुर बादली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।
पुलिस टीम ने ट्रक को जांच के लिए रोका। चूरा पोस्ट रिकवर होने पर ड्राइवर फहीम को अरेस्ट कर लिया। इतने माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये है। ड्राइवर से पूछताछ करके ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
1 करोड़ की हशीश रिकवर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 11 किलो मलाना क्रीम (हशीश) रिकवर की है। इसकी इंटरनैशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। DCP प्रमोद कुशवाह ने बताया कि सेल की टीम ने मुखबिरों के इनपुट पर 3 ड्रग्स तस्कर अरेस्ट किए हैं। तीनों से हिमाचल की 11 किलो मलाना क्रीम रिकवर की है जो हशीश के नाम से भी जानी जाती है। तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश जारी है।
बता दें कि हिमाचल की मलाना घाटी दुनिया भर में चरस-हशीश की खेती के लिए बदनाम है। इसलिए वहां की हशीश को ‘मलाना क्रीम’ के नाम से भी जाना जाता है। मलाना सबसे बढ़िया क्वॉलिटी की चरस मानी जाती है। इसकी मांग दुनिया भर के देशों में सबसे ज्यादा है।
रोहिणी में ड्रग्स का बड़ी खेप पकड़ी गई है। समयपुर बादली पुलिस ने एक ट्रक से 35 हजार किलो चूरा पोस्त रिकवर किया है। ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस को शक है कि ड्राइवर के जरिए ड्रग्स की खेप भेजी गई, इतनी बड़ी खेप के पीछे संगठित गिरोह है, जिनके लिंक तलाशे जा रहे हैं। DCP (रोहिणी) एमएन तिवारी ने 35 हजार किलो चूरा पोस्त के साथ ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह ट्रक हरियाणा नंबर का है। इस पर ड्रग्स लोड होने के बारे में समयपुर बादली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।
पुलिस टीम ने ट्रक को जांच के लिए रोका। चूरा पोस्ट रिकवर होने पर ड्राइवर फहीम को अरेस्ट कर लिया। इतने माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये है। ड्राइवर से पूछताछ करके ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
1 करोड़ की हशीश रिकवर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 11 किलो मलाना क्रीम (हशीश) रिकवर की है। इसकी इंटरनैशनल मार्केट में कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। DCP प्रमोद कुशवाह ने बताया कि सेल की टीम ने मुखबिरों के इनपुट पर 3 ड्रग्स तस्कर अरेस्ट किए हैं। तीनों से हिमाचल की 11 किलो मलाना क्रीम रिकवर की है जो हशीश के नाम से भी जानी जाती है। तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश जारी है।
बता दें कि हिमाचल की मलाना घाटी दुनिया भर में चरस-हशीश की खेती के लिए बदनाम है। इसलिए वहां की हशीश को ‘मलाना क्रीम’ के नाम से भी जाना जाता है। मलाना सबसे बढ़िया क्वॉलिटी की चरस मानी जाती है। इसकी मांग दुनिया भर के देशों में सबसे ज्यादा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: अलग-अलग जगहों से ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त