Saturday, February 25, 2017

तेज हवा ने नॉर्मल से कम किया दिल्ली का पल्यूशन

नई दिल्ली
हवा की रफ्तार ने तीन दिनों से दिल्ली में पल्यूशन का लेवल कम कर दिया है। इन दिनों हवा 15 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तेज हवाओं के चलने की वजह से प्रदूषित कण एक जगह पर ठहर नहीं पाते हैं, जिससे पल्यूशन का लेवल नॉर्मल से भी कम दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक पल्यूशन का लेवल नॉर्मल या इससे भी कम रह सकता है। कई पल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में शनिवार को इस साल अब तक का सबसे कम प्रदूषित कणों का लेवल दर्ज हुआ।

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंसेज के प्रोजेक्ट सफर में पीएम 2.5 का ए‌वरेज लेवल शनिवार को 53 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। यह नॉर्मल से भी कम रहा। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। वहीं, प्रदूषित कण पीएम 10 का लेवल 134 एमजीसीएम दर्ज किया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तेज हवा ने नॉर्मल से कम किया दिल्ली का पल्यूशन