Thursday, February 23, 2017

1984 दंगाः हथियार कारोबारी पॉलीग्राफी टेस्ट को सशर्त तैयार

नई दिल्ली
हथियारों के कारोबारी अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर 1984 के सिख विरोधी दंगे के मामले में अपना पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर सहमत होते हैं तो वह भी अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। सीबीआई टाइटलर को इस मामले में पहले ही क्लीन चिट दे चुकी है।

वर्मा ने खुद को और अपने परिवार को खतरा होने की आशंका जताते हुए शहर की एक अदालत से कहा कि अगर पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई जाए तो उन्हें पॉलीग्राफ टेस्ट से कोई आपत्ति नहीं। वहीं, टाइटलर ने टेस्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सीबीआई ने ऐसा करने की कोई वजह नहीं बताई और ऐसा करने से जुड़ी उसकी याचिका कानून का बेजा इस्तेमाल है और गलत इरादे से दायर की गई है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट शिवाली शर्मा ने वर्मा द्वारा दायर जवाब पर संज्ञान लिया और टाइटलर और वर्मा के पॉलीग्राफ टेस्ट से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर बहस की अगली सुनवाई 16 मार्च को मुकर्रर की ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 1984 दंगाः हथियार कारोबारी पॉलीग्राफी टेस्ट को सशर्त तैयार