Friday, January 6, 2017

सरोजनी नगर में मारपीट, दुकानदार गिरफ्तार

परीक्षित निर्भय, नई दिल्ली
दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में गुरुवार को अवैध रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने आए NDMC मार्केट इंस्पेक्टर और सिक्यॉरिटी गार्ड्स के साथ मारपीट हुई। जवाब में सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने भी 2 दुकानदारों को पकड़ उनको मार्केट स्थित पुलिस बूथ तक ले गए और वहां पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। करीब एक घंटे तक मार्केट में चले इस जबरदस्त हंगामे के बीच NDMC की टीम पर फल-सब्जियां और पत्थर भी फेंके गए।

बताया जा रहा है कि 2 में से एक दुकानदार को तो देर रात छोड़ दिया गया। लेकिन दूसरे दुकानदार को आरोपी बनाकर सरोजनी नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों ने हंगामे से लेकर दुकानदारों के साथ मारपीट की पूरी घटना का विडियो बनाया। गुरुवार शाम को NDMC के डायरेक्टर राजशेखर को एसोसिएशन ने ये विडियो भेजकर परिषद के सिक्यॉरिटी गार्ड्स पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया।

वहीं, सरोजनी नगर थाना प्रभारी को व्यापारियों ने शिकायत देते हुए बताया है कि NDMC की टीम सरोजनी नगर मार्केट में अवैध रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने के लिए आई थी। इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने टीम पर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद सभी लोग गायब हो गए। लेकिन जब मार्केट इंस्पेक्टर अपने साथ और सिक्यॉरिटी गार्ड्स को लेकर वहां पहुंचे तो उन्होंने दो दुकानदार सुभाष और भोला को पकड़ लिया।

सुभाष की क्रॉकरी दुकान है और भोला की प्लास्टिक के सामान की। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि इन दोनों दुकानदारों को पहले मार्केट स्थित पुलिस बूथ में बंद कर मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। रात करीब साढ़े नौ बजे सुभाष को पुलिस ने छोड़ दिया। लेकिन भोला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि NDMC की टीम पर हमला होना गलत है। इसके खिलाफ कानूनी स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन जिन दुकानदारों को पकड़ा गया है, उनका मारपीट से कोई लेना-देना नहीं है। टीम अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आई थी, न कि दुकानदारों के खिलाफ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरोजनी नगर में मारपीट, दुकानदार गिरफ्तार