नई दिल्ली
शादी की ऑनलाइन साइट पर एक विदेशी शख्स से मुलाकात और उसके प्यार पर यकीन करना युवती को महंगा पड़ गया। मामला पटेल नगर इलाके का है। आरोपी ने खुद को भारतीय मूल का एनआरआई बताकर पहले प्यार का झांसा दिया, फिर इजहार करने के लिए पूरे 1 क्विंटल 40 किलो का प्यार भरा गिफ्ट भेजने की कॉल करवा दी। युवती टीचर है। आरोपी की मीठी बातों में फंस गईं। करीब 44,800 रुपये गंवा बैठी।
कभी फॉरेंन करंसी की पेनल्टी के नाम पर तो कस्टम ड्यूटी का हवाला देकर जब रकम की डिमांड का सिलसिला नहीं रुका तो युवती को शक हुआ। प्यार और पैसे से धोखा खाई युवती ने पटेल नगर थाने में कंप्लेंट दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक युवती परिवार के साथ दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में रहती है। पिछले साल अक्टूबर महीने में शादी की ऑनलाइन साइट पर अभिषेक एरिक नाम के शख्स से उसकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह यूके का नागरिक है। दोनों के बीच गहरी बातचीत के बाद मोबाइल नंबर आदान-प्रदान हुए और फिर वॉट्सऐप पर चैटिंग होने लगी।
थोड़े टाइम बाद अभिषेक ने बताया कि वह एक गिफ्ट देना चाहता है। युवती के इनकार करने पर भी वह जिद पर अड़ा रहा। उसने प्यार का गिफ्ट भेज ही दिया। मुंबई एयरपोर्ट से कॉल आई। पता चला कि एक क्विंटल 40 किलो का विदेश से गिफ्ट आया है। कस्टम से 97 हजार रुपये की डिमांड आई। पहले तो अलग-अलग नियमों का हवाला देकर 44,800 रुपए जमा करा लिए। मगर गिफ्ट युवती तक नहीं पहुंचा। आगे भी डिमांड की जाने लगी। सतर्क हुई युवती ने आखिरकार केस दर्ज करा दिया।
शादी की ऑनलाइन साइट पर एक विदेशी शख्स से मुलाकात और उसके प्यार पर यकीन करना युवती को महंगा पड़ गया। मामला पटेल नगर इलाके का है। आरोपी ने खुद को भारतीय मूल का एनआरआई बताकर पहले प्यार का झांसा दिया, फिर इजहार करने के लिए पूरे 1 क्विंटल 40 किलो का प्यार भरा गिफ्ट भेजने की कॉल करवा दी। युवती टीचर है। आरोपी की मीठी बातों में फंस गईं। करीब 44,800 रुपये गंवा बैठी।
कभी फॉरेंन करंसी की पेनल्टी के नाम पर तो कस्टम ड्यूटी का हवाला देकर जब रकम की डिमांड का सिलसिला नहीं रुका तो युवती को शक हुआ। प्यार और पैसे से धोखा खाई युवती ने पटेल नगर थाने में कंप्लेंट दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक युवती परिवार के साथ दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में रहती है। पिछले साल अक्टूबर महीने में शादी की ऑनलाइन साइट पर अभिषेक एरिक नाम के शख्स से उसकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह यूके का नागरिक है। दोनों के बीच गहरी बातचीत के बाद मोबाइल नंबर आदान-प्रदान हुए और फिर वॉट्सऐप पर चैटिंग होने लगी।
थोड़े टाइम बाद अभिषेक ने बताया कि वह एक गिफ्ट देना चाहता है। युवती के इनकार करने पर भी वह जिद पर अड़ा रहा। उसने प्यार का गिफ्ट भेज ही दिया। मुंबई एयरपोर्ट से कॉल आई। पता चला कि एक क्विंटल 40 किलो का विदेश से गिफ्ट आया है। कस्टम से 97 हजार रुपये की डिमांड आई। पहले तो अलग-अलग नियमों का हवाला देकर 44,800 रुपए जमा करा लिए। मगर गिफ्ट युवती तक नहीं पहुंचा। आगे भी डिमांड की जाने लगी। सतर्क हुई युवती ने आखिरकार केस दर्ज करा दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: भारी भरकम गिफ्ट के नाम पर महिला को लूटा