Saturday, January 7, 2017

दिल्लीवालों को पूरे हफ्ते मिलेगा पहाड़ों जैसा सुख

नई दिल्ली
कई दिनों से दिल्ली में दोपहर के वक्त तापमान ज्यादा दर्ज हो रहा था लेकिन शनिवार को सुबह-सुबह कई जगहों पर बादल बरस पड़े। जिससे अधिकतम तापमान नॉर्मल से तीन डिग्री गिरकर 16 डिग्री जा पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा होने के साथ 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि शनिवार को सर्दियों के इस सीजन में पहली बारिश हुई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ 2.5 डिग्री का फासला रहा। अब इस हफ्ते अधिकतम तापमान कम रहेगा। आने वाले दिनों में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में पहुंचेगा, जिससे उत्तर की दिशा से नमी वाली ठंडी हवाएं दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहुंचेंगी। इस हफ्ते अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक भी जाने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

गिरा पल्यूशन लेवल: बारिश ने पल्यूशन के पैमानों को गिरा दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रोजेक्ट सफर में 24 घंटे का एवरेज पीएम 2.5 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर 91 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। पीएम 10 प्रदूषित कणों का स्तर 160 एमजीसीएम रहा। यह इस सर्दियों के सीजन में सबसे कम दर्ज हुआ है। इससे पहले 21 दिसंबर को पीएम 2.5 का स्तर 92 एमजीसीएम और पीएम 10 का स्तर 203 एमजीसीएम दर्ज हुआ था। वहीं 14 दिसंबर को पीएम 2.5 का स्तर 106 एमजीसीएम और पीएम 10 का स्तर 237 एमजीसीएम दर्ज हुआ था।

पीएम 2.5 का स्तर 200 से ऊपर जाते ही यह बेहद खतरनाक कैटिगरी में चला जाता है। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में इस समय हिलस्टेशन जैसी साफ हवा दर्ज हो रही है। बीते दिनों की तुलना में पल्यूशन लेवल कम हो गया है। आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलती रहेंगी। धूप भी निकलेगी। मौसम के इन फैक्टर्स की वजह से बेहद साफ और शुद्ध हवा दिल्ली में एक हफ्ते तक रहेगी। जिससे पल्यूशन बेहद ज्यादा खतरनाक कैटेगरी तक पहुंचने के कम चांस हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्लीवालों को पूरे हफ्ते मिलेगा पहाड़ों जैसा सुख