Tuesday, January 3, 2017

तकनीकी समस्या से मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा बाधित

नई दिल्ली

तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मंगलवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। ट्रेनें धीरे-धीरे चल रही हैं और स्टेशनों पर काफी देर तक रूक रही हैं। इससे इस रूट पर सफर करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। यात्री कई घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

मेट्रो ट्रेनें स्टेशनों पर काफी देरी तक खड़ी रह रही हैं। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक सुबह 11.20 बजे गड़बड़ी का पता चला जिसके बाद 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रगति मैदान और मंडी हाउस के बीच ओवर हेड इलेक्ट्रिक सप्लाइ में कुछ समस्या है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। द्वारका को नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त रूट्स में से एक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तकनीकी समस्या से मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा बाधित