नई दिल्ली
अगर आप राजधानी दिल्ली में भी रिंग रोड से होकर गुजरते हैं तो सावधान हो जाइए। यहां प्रशासन और यातायात पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिससे कई लोगों की जान रोज ही खतरे में पड़ रही है।
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर और भीकाजी कामा से गुजरने वाली रिंग रोड फ्लाइओवर में दरार होने से यहां से रोजाना गुजरने वाले लोग किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
एक तरफ जहां लाजपत नगर फ्लाइओवर के बीचोबीच सड़क में करीब 8 इंच लंबी दरार पड़ी हुई है। तो वहीं भीकाजी कामा प्लेस फ्लाइओवर की दीवार भी बीच में से टूट गई है।
हालांकि दरार की मरम्मत का काम पूरा हो गया है, लेकिन दिल्ली यातायात पुलिस ने यहां से गुजरते वक्त लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
अगर आप राजधानी दिल्ली में भी रिंग रोड से होकर गुजरते हैं तो सावधान हो जाइए। यहां प्रशासन और यातायात पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिससे कई लोगों की जान रोज ही खतरे में पड़ रही है।
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर और भीकाजी कामा से गुजरने वाली रिंग रोड फ्लाइओवर में दरार होने से यहां से रोजाना गुजरने वाले लोग किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
👉🏻👉🏻Motorists going toward Lajpat Nagar flyover r advised to b careful as there is a gap in the middle of flyover 👇🏻👇🏻👇🏻 http://pic.twitter.com/m123CNkfIU
— 🔥Narcissist......⚔️ (@TheRITUS) January 20, 2017
एक तरफ जहां लाजपत नगर फ्लाइओवर के बीचोबीच सड़क में करीब 8 इंच लंबी दरार पड़ी हुई है। तो वहीं भीकाजी कामा प्लेस फ्लाइओवर की दीवार भी बीच में से टूट गई है।
@ANI_news when this flyover made and who build this pls tell us.
— vishalrohatgi (@vishalrohatgi1) January 23, 2017
हालांकि दरार की मरम्मत का काम पूरा हो गया है, लेकिन दिल्ली यातायात पुलिस ने यहां से गुजरते वक्त लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 19, 2017
Motorists going towards Lajpat Nagar Flyover (both carriageways) on Ring Road are advised to be careful 1/2
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: रिंग रोड में पड़ी दरार, संभल कर गुजरें