Thursday, January 26, 2017

गुस्से में धरी रह गई 'मां की ममता'

पुल प्रह्लादपुर, दिल्ली
एक महिला ने घरेलू झगड़े के दौरान अपने ढाई साल के बेटे को पहली मंजिल की सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया। बच्चे को जख्मी हालत में एम्स में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने आरोपी महिला सोनू गुप्ता (26) के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल महिला को अरेस्ट नहीं किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुल प्रह्लादपुर इलाके में रहने वाले नितिन गुप्ता का 21 जनवरी को किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया। कहासुनी के दौरान सोनू इतने गुस्से में आ गईं कि पहले उन्होंने कपड़े आदि उठाकर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद वह ढाई साल के अपने बेटे आशु को गोद में उठाकर पहली मंजिल पर चली गई। उसने वहां से बच्चे को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया।

आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर नीचे गए। बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन परिवार वालों ने पुलिस कॉल नहीं की थी। परिवार वालों ने 24 जनवरी की शाम को पुलिस को कॉल की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गुस्से में धरी रह गई 'मां की ममता'