Friday, January 6, 2017

AAP सरकार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

नई दिल्ली
दिल्ली में सत्तारुढ़ AAP सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए। दिल्ली सरकार ने विकलांग नागरिकों एवं विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी के साथ ही सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया।

दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विकलांग नागरिकों एवं विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि भी 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 2500 रुपये कर दी है।

वहीं सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को दिल्ली सरकार अब 2000 रुपये और अप्रीशियेशन सर्टिफिकेट देगी। वर्ष 2015 में दिल्ली में कुल 8085 सड़क हादसे हुए।

इसके अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने मेट्रो के फेज़ -4 को मंजूरी दी। इसके तहत 6 नए रूट पर 103 किमी की मेट्रो लाइन बिछेगी और मेट्रो में 8.5 लाख यात्री जुड़ेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP सरकार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय