Tuesday, January 31, 2017

चलती कार में किया लड़की के साथ गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली
साउथ-ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में 21 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि तीन लड़कों ने लड़की के साथ चलती कार में इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, एक बात यह भी सामने आ रही है कि वारदात को झुग्गी में अंजाम दिया गया। बहरहाल पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी पता लगेगा उसी हिसाब से मुकदमे को आगे बढ़ाया जाएगा।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में 12 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के नाम आरिफ, मेहरबान और विजय बताए गए हैं। मेहरबान श्रीनिवासपुरी की झुग्गियों का रहने वाला है और आरिफ साउथ मोतीबाग की झुग्गी का रहने वाला है। आरिफ ड्राइवर है और मेहरबान पार्किंग अटेंडेंट।

बताया जाता है कि वारदात को मंगलवार दिन में अंजाम दिया गया। यह भी पता लगा है कि आरोपी पीड़ित लड़की के जानकार हैं। आरोपियों को कई जगह रेड मारकर रात को मोतीबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया। अमर कॉलोनी थाने में तीनों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की ने पुलिस को कहा है कि उसके साथ इस वारदात को चलती कार में अंजाम दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चलती कार में किया लड़की के साथ गैंगरेप, 3 गिरफ्तार