Saturday, January 7, 2017

अगुस्टा वेस्टलैंड:जेम्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 3 को समन

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में शनिवार को बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश नागरिक माइकल जेम्स के खिलाफ एक ताजा गैर जमानती वारंट जारी किया। इसके साथ ही एक कंपनी एवं दो अन्य लोगों को समन भी जारी किया गया है।

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने अदालत में पेश नहीं होने के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 45 के तहत माइकल जेम्स के खिलाफ ताजा वारंट जारी किया। इसके साथ ही दिल्ली की मीडिया एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड तथा इसके निदेशकों आर.के.नंदा एवं पूर्व निदेशक जे.बी.सुब्रमण्यम के खिलाफ ताजा समन जारी किया। अदालत ने उन्हें सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा।

कंपनी का प्रतिनिधित्व एक अधिकृत प्रतिनिधि करेगा। मामले में पूरक आरोप पत्र पर विचार करने के बाद अदालत ने एक दिसंबर को कंपनी तथा दो लोगों के खिलाफ समन जारी किया था।

अदालत ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेलीकॉप्टर सौदे की जांच के तहत बीते साल जून में जेम्स तथा कंपनी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अगुस्टा वेस्टलैंड:जेम्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 3 को समन