Monday, January 30, 2017

2 करोड़ की लग्जरी घड़ियां ले उड़े चोर

नई दिल्ली
ऐसे समय में जब शहर में हाई अलर्ट है और पुलिस गश्त लगा रही है, चोरों ने कनॉट प्लेस में घड़ी के एक शोरूम से करीब 2 करोड़ रुपये की करीब 700 घड़ियों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह घटना रीगल बिल्डिंग में स्थित शोरूम में रविवार, 28 जनवरी को घटी।

शिकायतकर्ता मयंक बरोडिया के मुताबिक, ‘जब हम सुबह इस दुकान में आए, गार्ड ने पिछली रात हुई चोरी के बारे में हमें सूचित किया। हमने पाया कि कैसियो, गेस, फासो, टाइटन, ओमेगा, लांगिन्स, राडो जैसे ब्रैंड्स की घड़ियों की चोरी हो गई थी।’

उन्होंने कहा, ‘चोर डेढ़-दो लाख रुपये नकदी और मरम्मत के लिए आई सभी घडियां भी उठा ले गए.. करीब 680 घड़ियों की चोरी हुई।’

पुलिस आसपास की दुकानों और एटीएम के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस इस शोरूम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2 करोड़ की लग्जरी घड़ियां ले उड़े चोर