नई दिल्ली
इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर तो काफी वक्त से मेट्रो की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब डॉमेस्टिक एयरपोर्ट भी मेट्रो से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाएगा। मेट्रो ने मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट से लेकर इंदिरा गांधी डॉमेस्टिक एयरपोर्ट के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया है। बुधवार को मेट्रो में काम करने वाली महिला इंजीनियरों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन की शुरूआत की।
अब दिल्ली के साउथ, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल इलाकों के साथ-साथ नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव भी डॉमेस्टिक एयरपोर्ट से कनेक्ट हो जाएगा। हालांकि पूरे मजेंटा कॉरिडोर पर मेट्रो चलाने में अभी समय लगेगा। इस कॉरिडोर में पहली बार मेट्रो ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने के लिए ट्रायल रन कर रहा है और इसमें सिग्नल के लिए नई टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिस्टम लॉन्च किया जा रहा है।
एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी
साउथ : डायरेक्ट कालकाजी, हौजखास और मुनिरका स्टेशन
ईस्ट : वैशाली(गाजियाबाद), आनंद विहार (जनकपुरी वेस्ट से चेंज करके एयरपोर्ट)
वेस्ट : पंजाबी बाग, नेताजी सुभाष प्लेस (मुकुंदपुर विहार युमना विहार कॉरिडोर के पैसेंजर रजौरी गार्डन में चेंज करके ब्लू लाइन से जनकपुरी वेस्ट पहुंचेंगे)
नॉर्थ एंड सेंट्रल : डीयू, सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले येलो लाइन से हौज खास पहुंचे और वहां से मजेंटा लाइन के जरिए एयरपोर्ट।
नोएडा : नोएडा के पैसेंजर डायरेक्टर बॉटनिकल गार्डन से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।
गुड़गांव : येलो लाइन से पंचशील और वहां से मजेंटा लाइन के जरिए एयरपोर्ट
फरीदाबाद : वॉयलेट लाइन से कालकाजी मंदिर स्टेशन और वहां एयरपोर्ट।
मेजेंटा लाइन : जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच कुल 24 स्टेशन (36 किलोमीटर)
सेक्शन-1 : कालकाजी मंदिर से बॉटनिकल गार्डन
लंबाई : 13 किमी
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: डॉमेस्टिक एयरपोर्ट के करीब पहुंची मेट्रो