Sunday, December 18, 2016

तकनीकी खराबी के चलते थमी ब्लू लाइन मेट्रो

नई दिल्ली

दिल्ली मेट्रो में रविवार को मामूली तकनीकी खराबी के कारण ब्लू लाइन पर चलने वाली रेलगाड़ियों की गति धीमी हो गई, जिसके कारण सुबह काम पर जा रहे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ब्लू लाइन के यमुना बैंक स्टेशन पर सुबह करीब 9.30 बजे एक ट्रैक सर्किट में खराबी आ गई, जिसके कारण रेलगाड़ियों की गति धीमी हो गई, क्योंकि मेट्रो चालकों को गति नियंत्रित करने के लिए मैनुअल तरीके का प्रयोग करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ‘ट्रैक सर्किट, ट्रैक्स पर रेलगाड़ियों की एकसमान गति को नियंत्रित करता है। इसमें खराबी आने के कारण मेट्रो चालकों को रेलगाड़ियां मैनुअल तरीके से धीमी गति पर चलानी पड़ी। इसके चलते रेलगाड़ियों के बीच का अंतराल बढ़ गया।’ एक घंटे के भीतर इस खराबी को दूर कर लिया गया और पूर्वाह्न 10.15 बजे तक रेलगाड़ियों के बीच का अंतराल और गति सामान्य हो गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तकनीकी खराबी के चलते थमी ब्लू लाइन मेट्रो