Thursday, December 22, 2016

मर्सेडीज हत्याकांड: शुभम का सुराग नहीं

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मर्सेडीज कार में गोली मारकर की गई किशोरी की हत्या के मामले में आरोपी शुभम का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि शुभम की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने इस बात से इनकार किया है कि किशोरी के साथ किसी प्रकार का कोई यौन शोषण नहीं हुआ था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकेंगी।

पुलिस के अनुसार शुभम की तलाश में छह से ज्यादा टीमों को लगाया गया है। वहीं जिले के स्पेशल स्टाफ व एएटीएस को भी इस काम में लगाया गया है, जो टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का सुराग तलाश रहे हैं। शुभम के दोस्त योगेश से भी पूछताछ की गई है, फिलहाल उसने भी ऐसी कोई बात का खुलासा नहीं किया है, जिससे यह पता चल सके कि हत्या के पीछे क्या कारण है। शुभम के पिता का प्रॉपर्टी का काम है और प्रॉपर्टी के किराए से ही उनकी आय होती है।

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि शुभम को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरेंद्र कुमार का कहना है कि किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम हो चुका है। प्रारंभिक रिपोर्ट में उसके साथ किसी प्रकार के यौन शोषण किए जाने का पता नहीं चल सका है। शुभम को गिरफ्तार करने के बाद ही हत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मर्सेडीज हत्याकांड: शुभम का सुराग नहीं