नई दिल्ली
डीयू स्टूडेंट्स को नोटबंदी की वजह से एक मौका मिला है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया नोटबंदी की वजह से हुई दिक्कतों की वजह से कम अटेंडेंस वाले छात्रों को परीक्षा में फिर से बैठने का मौका दे रहा है। डीयू स्टूडेंट्स 20 दिसंबर को एग्जाम में बैठ सकते हैं। बीसीआई (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने कहा कि कई छात्र नोटबंदी की वजह से हुई कैश किल्लत की वजह से नियमित तौर पर क्लास अटेंड नहीं कर पाए होंगे।
बीसीआई ने रविवार को एक बॉन्ड पर साइन करने के लिए कहा है। लॉ फैकल्टी के डीन वेद कुमारी ने कहा, हम बीसीआई के नोटिफिकेशन का पालन करेंगे लेकिन यह केवल एक बार के लिए है। इसे किसी उदाहरण के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। स्टूडेंट्स सोमवार तक अंडरटेकिंग दे सकेंगे और उसके बाद एग्जाम में बैठ सकेंगे।
इससे पहले डीयूएसयू के सदस्यों ने एग्जाम में न बैठने देने पर आंदोलन करने की धमकी दी थी। डीयूएसयू के प्रवक्ता तरुण नारंग ने कहा कि हमारे साथ न्याय हुआ है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: नोटबंदी से डीयू के लॉ स्टूडेंट्स को मिला मौका