Saturday, December 24, 2016

अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे केजरीवाल: अन्ना

नई दिल्ली
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने चंदा देने वाले लोगों का ब्योरा वेबसाइट से 'हटाने' पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। हजारे ने कहा कि फिर आप और अन्य राजनीतिक दलों में क्या अंतर रह गया।

अन्ना ने शुक्रवार को केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें किसी कार्यकर्ता से पता चला है कि आप की वेबसाइट से चंदा देने वाले लोगों के नाम जून महीने से ही हटा लिए गए हैं। हजारे ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ‘आपने वादा किया था कि आप मिलने वाले हर चंदे का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रखेगी। मुझे जो चिट्ठी मिली है उसे लिखने वाले कार्यकर्ता ने कहा है कि आप की वेबसाइट से चंदा देने वालों का ब्योरा जून से ही हटा दिया गया है।’

हजारे ने आगे लिखा है, ‘इससे आपकी कथनी और करनी में फर्क का पता चलता है। देश में बदलाव लाने के लिए ऐसे नेता की जरूरत है जिसकी कथनी और करनी में समानता हो। आपने मुझसे और समाज से वादा किया था कि आप बदलाव लाएंगे। मुझे दुख है कि आप अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे केजरीवाल: अन्ना