Thursday, December 22, 2016

इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने की जंग से मुलाकात

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह-सुबह उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाले नजीब जंग से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद जब केजरीवाल जंग के आवास से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी यह मुलाकात औपचारिक थी और जंग ने उन्हें नाश्‍ते पर आमंत्रित किया था। हालांकि केजरीवाल ने यह भी बताया कि जंग ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।

दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे टकराव के बीच उप राज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे में PM नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद भी ​दिया। जंग के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जंग का इस्तीफा उनके लिए हैरान करने वाला है।

हालांकि उप-राज्‍यपाल के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, नजीब जंग अब वापस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेंगे। वह राज्य के 20वें उपराज्यपाल थे। जुलाई 2013 में उन्होंने उप राज्यपाल का कार्यभार संभाला था। उप राज्यपाल बनने से पहले वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके हैं। उन्होंने इस्तीफे का फैसला अचानक क्यों लिया, इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने की जंग से मुलाकात