नई दिल्ली
फेसबुक पर एक अनजाने विदेशी व्यक्ति से दोस्ती करना दिल्ली की एक महिला को महंगा पड़ गया। फेसबुक से हुई दोस्ती वॉट्सऐप चैट में बदली और लंदन से गिफ्ट भेजने के नाम पर महिला को एक लाख से अधिक की चपत लगा दी गई। महिला ने उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, राधिका (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ उत्तम नगर के ओम विहार में रहती हैं। अगस्त में फेसबुक पर लंदन से एंथॉनी विलियम्स नाम के एक शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। राधिका ने उसे स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों बाद विलियम्स ने मोबाइल नंबर मांगा। राधिका ने अपना नंबर दे दिया। अब दोनों लगातार वॉट्सऐप पर चैटिंग करने लगे। एक दिन उसने गिफ्ट भेजने की बात कही। उसने राधिका से पता मांगा। महिला ने पहले तो इनकार किया लेकिन उसकी जिद पर पता दे दिया।
विलियम्स ने राधिका को यकीन दिलाने के लिए वॉट्सऐप पर ढेर सारे गिफ्ट की पिक्चर्स और कुरियर कंपनी की रसीद भेजी। दो या तीन दिन में गिफ्ट पहुंचने की बात भी कही। सितंबर के आखिर में राधिका के पास डेल्टा कुरियर कंपनी के नाम से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि एंथॉनी विलियम्स का उनके नाम से पार्सल आया है। इसके लिए 28 हजार कस्टम फीस जमा करानी होगी। कॉलर ने एक अकाउंट नंबर भी दिया।
राधिका ने फौरन उसमें रकम जमा करा दिए। इसके करीब एक घंटे बाद फिर से उसी नंबर से कॉल आया। बताया गया कि पार्सल की स्कैनिंग के दौरान काफी पाउंड हैं, जो कि फॉरेन मनी होने की वजह से बिना टैक्स अदा करने पर अवैध माना जाएगा। इसके लिए करीब 86 हजार कस्टम पेनल्टी तत्काल जमा करने को कहा गया। राधिका ने यह भी रकम जमा करा दी। फिर राधिका ने उस नंबर पर फोन किया, उधर से बताया गया कि सर्वर डाउन होने की वजह से रकम शो नहीं हो रही। पार्सल अगले दिन मिलने की बात कही गई।
अगले दिन राधिका ने फोन किया तो एक लाख रुपये की डिमांड और की गई। राधिका को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने कॉल करके रकम वापस मांगी, लेकिन कुछ देर बाद मोबाइल बंद कर दिया गया। इसके बाद महिला ने मुकदमा दर्ज कराया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: फेसबुक फ्रेंड ने लगाया 1.14 लाख का चूना