नई दिल्ली
वन रैंक वन पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सूबेदार राम किशन ग्रेवाल के खाते में पेंशन की बकाया रकम उनकी मौत के एक हफ्ते बाद जमा करा दी गई। यह सामने आया है कि ग्रेवाल पेंशन की जितनी रकम के हकदार थे, उससे 3206 रुपये प्रतिमाह कम पा रहे थे।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के मुताबिक, जांच में पाया गया कि पेंशन देने वाले बैंक ने ग्रेवाल को 22,608 रुपये प्रति माह रकम देने की सूचना दी है, जबकि वह वन रैंक वन पेंशन के तहत 25,634 रुपये प्रति माह पेंशन के हकदार थे। इस तरह वन रैंक वन पेंशन के एरियर के तौर पर उनका बकाया 53,978 रुपये था। इस रकम को 8 नवंबर को उनके खाते में जमा करा दिया गया है। गौरतलब है कि ग्रेवाल की खुदकुशी के बाद रक्षा मंत्रालय के अफसरों ने दावा किया था कि बैंक से गणना में गलती हुई है।
70 साल के ग्रेवाल सितंबर 2004 में रिटायर हुए थे, जबकि वन रैंक वन पेंशन का नोटिफिकेशन नवंबर 2015 में सामने आया था। ग्रेवाल ने दिल्ली में 1 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी। रक्षा मंत्रालय के अफसरों ने खुदकुशी की स्थितियों पर सवाल खड़े किए थे। यह कहा गया था कि 31 अक्टूबर को उन्होंने पत्र लिखा और 1 नवंबर को सुसाइड कर लिया, जिसकी गंभीर जांच किए जाने की जरूरत है। नोटबंदी का मामला सामने आने तक खुदकुशी पर राजनीतिक हंगामा होता रहा।
रक्षा मंत्री ने यह भी बताया है कि वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों पर 3200 अर्जियां रक्षा मंत्रालय को मिली हैं। इसे वन रैंक-वन पेंशन पर बनी जुडिशल कमिटी के पास भेज दिया गया था। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट 26 अक्टूबर को सौंप दी थी। पेंशनर अब भी अपनी शिकायतें विभाग के पास भेज रहे हैं। इन शिकायतों पर उच्चतम स्तर पर नजर रखी जा रही है।
वन रैंक वन पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सूबेदार राम किशन ग्रेवाल के खाते में पेंशन की बकाया रकम उनकी मौत के एक हफ्ते बाद जमा करा दी गई। यह सामने आया है कि ग्रेवाल पेंशन की जितनी रकम के हकदार थे, उससे 3206 रुपये प्रतिमाह कम पा रहे थे।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के मुताबिक, जांच में पाया गया कि पेंशन देने वाले बैंक ने ग्रेवाल को 22,608 रुपये प्रति माह रकम देने की सूचना दी है, जबकि वह वन रैंक वन पेंशन के तहत 25,634 रुपये प्रति माह पेंशन के हकदार थे। इस तरह वन रैंक वन पेंशन के एरियर के तौर पर उनका बकाया 53,978 रुपये था। इस रकम को 8 नवंबर को उनके खाते में जमा करा दिया गया है। गौरतलब है कि ग्रेवाल की खुदकुशी के बाद रक्षा मंत्रालय के अफसरों ने दावा किया था कि बैंक से गणना में गलती हुई है।
70 साल के ग्रेवाल सितंबर 2004 में रिटायर हुए थे, जबकि वन रैंक वन पेंशन का नोटिफिकेशन नवंबर 2015 में सामने आया था। ग्रेवाल ने दिल्ली में 1 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी। रक्षा मंत्रालय के अफसरों ने खुदकुशी की स्थितियों पर सवाल खड़े किए थे। यह कहा गया था कि 31 अक्टूबर को उन्होंने पत्र लिखा और 1 नवंबर को सुसाइड कर लिया, जिसकी गंभीर जांच किए जाने की जरूरत है। नोटबंदी का मामला सामने आने तक खुदकुशी पर राजनीतिक हंगामा होता रहा।
रक्षा मंत्री ने यह भी बताया है कि वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों पर 3200 अर्जियां रक्षा मंत्रालय को मिली हैं। इसे वन रैंक-वन पेंशन पर बनी जुडिशल कमिटी के पास भेज दिया गया था। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट 26 अक्टूबर को सौंप दी थी। पेंशनर अब भी अपनी शिकायतें विभाग के पास भेज रहे हैं। इन शिकायतों पर उच्चतम स्तर पर नजर रखी जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: OROP: खुदकुशी के बाद ग्रेवाल के खाते में बकाया रकम जमा