Tuesday, November 22, 2016

IGI: इस नए टर्मिनल पर मुस्तैद रहेंगे 600 जवान

नई दिल्ली
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आप अगर भविष्य में घरेलू फ्लाइट लेते हैं तो हो सकता है कि आप चौंक जाएं! दरअसल, यहां का टर्मिनल-2 भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

खबरों के मुताबिक, यहां से आगामी 3 हफ्तों में डोमेस्टिक फ्लाइट़्स का ट्रायल रन शुरू हो सकता है। इंटेलिजेंस एजेंसियों, सीआईएसफ, दिल्ली पुलिस और बीसीएएस(ब्यूरो आॅफ सिविल एविएशन) की संयुक्त सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से भी जल्द ही फ्लाइट्स का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।

1 जनवरी से निय​मित उड़ान की संभावना

अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो यह ट्रायल रन दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है और इसके सफल रहने पर 1 जनवरी से निय​मित रूप से विमान संचालन शुरू हो जाएगा। यह नया टर्मिनल 1डी डोमेस्टिक टर्मिनल का एक्सटेंशन है।

सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया गया है। इसमें एयरपोर्ट के अन्य टर्मिनल की तरह यात्री सुविधाओं, आराम, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि पैमानों का खास ख्याल रखा गया है। इस टर्मिनल की सुरक्षा का विशेषतौर पर ख्याल रखा गया है। इसकी मल्टी लेयर सिक्योरिटी के लिए 600 सीआईएसएफ जवान हमेशा मुस्तैद रहेंगे।

इन सुरक्षा उपकरणों से लैस होगा टर्मिनल-2

इसके अलावा क्यूआरटी यानी क्विक रेस्पॉन्स टीम, डॉग स्क्वॉड, बॉम्ब डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम के अलावा हथियारों से लैस कमांडो भी टर्मिनल 2 पर मौजूद रहेंगे। सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से यहां सीसीटीवी कैमरे, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, फेस रेकगनिशन कैमरे आदि इंस्टॉल किए जाएंगे। इसके अलावा इस टर्मिनल को कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण से भी लैस किया जाएगा।

आॅफिसर ने बताया कि,'इस नए टर्मिनल की सिक्योरिटी आॅडिट रिपोर्ट यूनियन होम मिनिस्ट्री को भेजी गई है। इसपर तकरीबन दो सप्ताह तक ट्रायल रन होगा और उसके बाद यहां से नियमित रूप से फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो सकता है।'

पुलिस स्टेशन को किया जाएगा शिफ्ट

एक अन्य आॅफिसर ने बताया कि,'टर्मिनल 2 का हज टर्मिनल के नाम से भी जाना जाता है और यहां से शुरुआत में स्पाइसजेट के विमान हवाई उड़ान भरेंगे। इस टर्मिनल की शुरुआत से 1डी टर्मिनल पर पैसेंजर्स की संख्या में कमी आएगी। इस टर्मिनल की पार्किंग आईजीआई पुलिस स्टेशन के ठीक सामने होगी। इसके साथ ही यहां एक मल्टी लेवल पार्किंग की भी सुविधा होगी। पुलिस स्टेशन को बाद में किसी दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।'

​एरिया, पैसेंजर्स संख्या में होगा इजाफा

अभी 1डी टर्मिनल 53 हजार स्क्वॉएर मीटर में फैला है जबकि इसका विस्तार होने के बाद यह 1 लाख 33 हजार लाख स्क्वॉएर मीटर में होगा। अभी यहां से हर साल लगभग 18 मिलियन पैसेंजर्स उड़ान भरते हैं जबकि टर्मिनल-2 की शुरुआत होने के बाद यहां से हर साल तकरीबन 30 लाख पैसेंजर्स उड़ान भर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI: इस नए टर्मिनल पर मुस्तैद रहेंगे 600 जवान