रामेश्वर दयाल, नई दिल्ली
रिंग रोड स्थित बुराड़ी (गोपालपुर) में बने यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में विचरण कर रहे तेंदुए पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वह मूवमेंट बदलेगा या नहीं इसकी जानकारी के लिए पार्क में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। साथ ही वहां जीपीएस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया है। तेंदुए ने अभी तक अपना इलाका नहीं बदला है।
करीब 457 एकड़ में फैले इस पार्क में पिछले दिनों यह तेंदुआ दिखाई दिया था। इस तेंदुए ने पार्क के 200 वर्गमीटर में बने झाऊ और सरकंडों के जंगल में अपना डेरा जमा रखा है और यह वहीं पर विचरण कर रहा है। इसकी निगरानी के लिए पार्क अफसरों ने विभिन्न टीमें बना ली हैं जो दिन-रात तेंदुए की गतिविधियों पर निगरानी रख रही हैं।
पार्क के साइंटिस्ट इंचार्ज डॉ फैयाज खुदसर के अनुसार अब इस तेंदुए की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। पार्क के विभिन्न इलाकों में पांच कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की विशेषता यह है कि उसके सामने कोई गतिविधि होते ही वह फोटो खींचने लगता है। इसका लाभ यह रहेगा कि बिना इंसानी गतिविधि के इस तेंदुएं की लगातार जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा जीपीएस भी शुरू किया जा रहा है जिससे इस बात की जानकारी मिलती रहेगी कि तेंदुआ स्थान परिवर्तन कर रहा है या नहीं।
अफसरों के अनुसार चिंता की बात तब होगी जब तेंदुआ अपने विचरण का दायरा बढ़ाएगा। उसका कारण यह है कि आसपास घनी आबादी है, अगर उसने घूमने का दायरा बढ़ाया तो परेशानी हो सकती है। फिलहाल यह तेंदुआ जहां घूम रहा है, वहां किसी मरे जानवर की बदबू नहीं आ रही है। इसका अर्थ यह है कि वह छोटे जानवरों का शिकार कर उन्हें पूरा खाकर अपना पेट भर रहा है। चूंकि उसके सामने अभी खाने की समस्या नहीं आई है, इसलिए संभावना है कि वह इतनी जल्दी अपना स्थान नहीं बदलेगा।
रिंग रोड स्थित बुराड़ी (गोपालपुर) में बने यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में विचरण कर रहे तेंदुए पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वह मूवमेंट बदलेगा या नहीं इसकी जानकारी के लिए पार्क में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। साथ ही वहां जीपीएस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया है। तेंदुए ने अभी तक अपना इलाका नहीं बदला है।
करीब 457 एकड़ में फैले इस पार्क में पिछले दिनों यह तेंदुआ दिखाई दिया था। इस तेंदुए ने पार्क के 200 वर्गमीटर में बने झाऊ और सरकंडों के जंगल में अपना डेरा जमा रखा है और यह वहीं पर विचरण कर रहा है। इसकी निगरानी के लिए पार्क अफसरों ने विभिन्न टीमें बना ली हैं जो दिन-रात तेंदुए की गतिविधियों पर निगरानी रख रही हैं।
पार्क के साइंटिस्ट इंचार्ज डॉ फैयाज खुदसर के अनुसार अब इस तेंदुए की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। पार्क के विभिन्न इलाकों में पांच कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की विशेषता यह है कि उसके सामने कोई गतिविधि होते ही वह फोटो खींचने लगता है। इसका लाभ यह रहेगा कि बिना इंसानी गतिविधि के इस तेंदुएं की लगातार जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा जीपीएस भी शुरू किया जा रहा है जिससे इस बात की जानकारी मिलती रहेगी कि तेंदुआ स्थान परिवर्तन कर रहा है या नहीं।
अफसरों के अनुसार चिंता की बात तब होगी जब तेंदुआ अपने विचरण का दायरा बढ़ाएगा। उसका कारण यह है कि आसपास घनी आबादी है, अगर उसने घूमने का दायरा बढ़ाया तो परेशानी हो सकती है। फिलहाल यह तेंदुआ जहां घूम रहा है, वहां किसी मरे जानवर की बदबू नहीं आ रही है। इसका अर्थ यह है कि वह छोटे जानवरों का शिकार कर उन्हें पूरा खाकर अपना पेट भर रहा है। चूंकि उसके सामने अभी खाने की समस्या नहीं आई है, इसलिए संभावना है कि वह इतनी जल्दी अपना स्थान नहीं बदलेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: GPS-कैमरे से तेंदुए पर रखी जा रही है नजर