Thursday, November 24, 2016

मुकुंदपुर फ्लाईओवर तैयार, आज से होगा शुरू

नई दिल्ली
मुकुंदपुर चौक पर 6 लेन का फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद अब विकासपुरी से वजीराबाद का करीब 22.5 किमी का सफर आसान हो जाएगा। इससे पहले विकासपुरी से मीरा बाग, मंगोलपुरी से मधुबन चौक तक छह लेन एलिवेटेड कॉरिडोर और मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक एलिवेटेड रोड भी शुरू हो चुका है।

मुकुंदपुर चौक पर 6 लेन फ्लाईओवर निर्माण के लिए 62 करोड़ का बजट तय किया गया था, लेकिन यह करीब 50 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गया है। 900 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर को बनाने में करीब तीन साल का समय लगा। नवंबर 2013 में यह प्रॉजेक्ट शुरू किया गया था और नवंबर 2016 में यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। 3-3 लेन के रोड बनाए गए हैं। साथ ही साइकल ट्रैक और फुटपाथ भी बनाया गया है। एनएच-1 से गुजरने वालों को इस फ्लाईओवर से काफी फायदा होगा और यहां से इंटर स्टेट पब्लिक और कमर्शल वीकल भी गुजर सकेंगे। पल्यूशन में भी कमी होगी और लोगों का समय भी बचेगा। इस फ्लाओवर से हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा वाहनों के गुजरने की उम्मीद है। ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा और लोगों का बहुत समय बचेगा। फ्लाईओवर के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट भी बनाई गई है।

इससे पहले इस साल की शुरुआत में मंगोलपुरी से मधुबन चौक तक 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर को शुरू किया गया था। आजादपुर से प्रेमबाड़ी पुल तक एलिवेटेड रोड बनाया गया था। मंगोलपुरी से मधुबन चौक कॉरिडोर भी सिग्नल फ्री हो गया था। विकासपुरी से मुकरबा चौक को सिग्नल फ्री करने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की प्रॉजेक्ट की शुरुआत की गई थी। अधिकतर एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गए हैं। इन प्रॉजेक्ट के चलते फ्यूल की भी बचत होगी। सरकार का कहना है कि फ्लाईओवरों का निर्माण समय पर पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मुकुंदपुर फ्लाईओवर तैयार, आज से होगा शुरू