Tuesday, November 22, 2016

दिल्ली: सदर बाजार में लगी भीषण आग

नई दिल्ली
दिल्ली के सदर बाजार में आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ—धुंआ ही नजर आ रहा है। ऊन के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 9 दमकल पहुंच गए हैं। आग इतनी भीषण है कि इसपर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हालांकि, इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस इलाके में गलियां काफी संकरी होने की वजह से दमकलों का मौके तक पहुंचना और आग पर काबू पाना काफी मुश्किल भरा है। इस खबर से जुड़ी अपडेट के लिए अभी इंतजार करना होगा। इससे पहले 7 नवंबर को सदर बाजार की ही झुग्गियों को भी आग ने अपनी जद में ले लिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: सदर बाजार में लगी भीषण आग