नई दिल्ली
दिल्ली के सदर बाजार में आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ—धुंआ ही नजर आ रहा है। ऊन के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 9 दमकल पहुंच गए हैं। आग इतनी भीषण है कि इसपर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दिल्ली के सदर बाजार में आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ—धुंआ ही नजर आ रहा है। ऊन के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 9 दमकल पहुंच गए हैं। आग इतनी भीषण है कि इसपर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
हालांकि, इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस इलाके में गलियां काफी संकरी होने की वजह से दमकलों का मौके तक पहुंचना और आग पर काबू पाना काफी मुश्किल भरा है। इस खबर से जुड़ी अपडेट के लिए अभी इंतजार करना होगा। इससे पहले 7 नवंबर को सदर बाजार की ही झुग्गियों को भी आग ने अपनी जद में ले लिया था।#SpotVisuals: Fire broke out in Sadar Bazaar market in Delhi; Flames under control now. 9 fire tenders working on dousing the flames. http://pic.twitter.com/yYjQsdUBxa
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
#WATCH: Fire breaks out in Sadar Bazaar market in Delhi, fire tenders working on dousing the flames http://pic.twitter.com/5VOvxrVgHc
— ANI (@ANI_news) November 23, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली: सदर बाजार में लगी भीषण आग