Tuesday, November 8, 2016

'नजीब को ढूंढने की हो रही हर मुमकिन कोशिश'

नई दिल्ली
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब अहमद को ढूंढने की हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की। जंग ने समाचार चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ से कहा कि नजीब का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उन्हें जगह-जगह भेजा गया है।

नजीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के साथ झड़प के बाद 14 अक्टूबर से लापता है। एबीवीपी ने हालांकि इस मामले में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है। जंग ने कहा, 'नजीब तनाव में था और उसका उपचार चल रहा था। पुलिस उसे हर जगह तलाश रही है, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया है।' उन्होंने कहा कि पुलिस ने नजीब की तलाश जेएनयू परिसर, अस्पतालों और कई दरगाहों में की।

उन्होंने कहा, 'नजीब की मां की तकलीफ जायज है, लेकिन हमें मसले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। हमें कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं पैदा करनी चाहिए और पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए।' जंग ने जेएनयू प्रशासन से नजीब का अब तक पता नहीं लग पाने के कारण प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने को कहा। उन्होंने कहा, 'मैं भी कुलपति रहा हूं। मैं छात्रों का गुस्सा और पीड़ा समझ सकता हूं। मैं जेएनयू प्रशासन से उनके प्रति सहानुभूति की अपील करता हूं।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'नजीब को ढूंढने की हो रही हर मुमकिन कोशिश'