Saturday, November 26, 2016

ट्रेड फेयर में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध

नई दिल्ली
इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में तंबाकू जैसे प्रॉडक्ट को बेच रहे लोगों पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सख्त प्रतिक्रिया करते हुए इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां कई लोग हर्बल सिगरेट बेच रहे थे। इन हर्बल सिगरेट में निकोटिन की मात्रा है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं।

फेयर में ई-सिगरेट बेचने को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बीते दिनों में जागरूकता अभियान चलाया था। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर एसके अरोड़ा ने कहा, 'हमने दो दिनों में ट्रेड फेयर के अंदर ई-सिगरेट और हर्बल सिगरेट बेचने वालों पर कार्रवाई की है। इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह उन लोगों के बीच प्रमोशन कर रहे हैं जिन्हें तंबाकू की आदत है और दावा किया जा रहा है कि इनके इस्तेमाल से उनकी स्मोकिंग की आदत खत्म हो जाएगी।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्रेड फेयर में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध