Wednesday, November 23, 2016

रीगल में मैडम खुलेगा तुसाद संग्रहालय

नई दिल्ली
दुनिया का सबसे अनूठा मैडम तुसाद संग्रहालय दिल्ली में रीगल सिनेमा की इमारत में अपना एक संग्रहालय स्थापित करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। तुसाद संग्रहालय की भारत में पहली और दुनिया में 22वीं शाखा होगी। इसमें उन बॉलिवुड, खेल, संगीत, ऐतिहासिक शख्सियतों और अन्य सिलेब्रिटियों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी, जो न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

कंपनी के न्यू ओपनिंग्स ऑफिसर के प्रमुख जॉन जैकबसन ने कहा, 'भारतीय बाजार में मर्लिन ऐंटरटेनमेंट्स का यह पहला उपक्रम है और राजधानी के दिल में बसे कनॉट प्लेस में स्थित रीगल सिनेमा की इमारत में स्थापित होगा।'

मैडम तुसाद संग्रहालय मोम की प्रतिमा की अपनी उत्कृष्ट कृति के लिए दुनिया भर में 250 वर्षों से लोकप्रिय है। जैकबसन ने कहा, 'साल 2000 में जब से हमने अमिताभ बच्चन की प्रतिमा को लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में जगह दी है, हमने देखा है कि किस तरह संग्रहालय में आने वाले भारतीय लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।'

रीगल बिल्डिंग को वॉल्टर स्काइज जॉर्ज ने बनाया था और यह साल 1932 में बनकर तैयार हुआ था। सूत्रों का कहना है कि मैडम तुसाद म्यूजियम के प्रतिनिधियों को यह बिल्डिंग प्राइम लोकेशन की वजह से पसंद आई। वे कई महीनों से यहां वैक्स म्यूजियम बनाने के लिए बातचीत कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग में मरम्मत का काम जोर-शोर से चल रहा है।

म्यूजियम के प्रतिनिधियों को एक बड़ी जगह चाहिए थी और रीगल बिल्डिंग का पहला फ्लोर इसके लिए फिट बैठता है। रीगल बिल्डिंग का फर्स्ट फ्लोर तकरीबन 10 साल पहले विक्रम बख्शी को बेच दिया गया था और पिछले कुछ साल से यह खाली है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रीगल में मैडम खुलेगा तुसाद संग्रहालय