Monday, November 7, 2016

शराब का ट्रक पलटा, राहगीरों की हुई मौज

सौमृत भट्टाचार्य, नई दिल्ली
रविवार दोपहर दिल्ली के चिराद दिल्ली का फ्लाइओवर शराब की बदबू के कारण बुरा हाल था लेकिन आसपास से गुजर रहे लोगों के लिए यह किसी परमसुख की तरह था। दरअसल, शराब की बोतलों से लदा एक मिनी ट्रक फ्लाइओवर पर पलट गया। फिर क्या था, करीब से गुजर रहे राहगीरों ने अपनी जेबों और हेलमेट में बोतलें जमा करके ले जाने लगे। जैकेट पहने लोग कुछ ज्यादा 'किस्मतवाले' साबित हुए।

हरियाणा के झज्जर इलाके से चला यह ट्रक दोपहर करीब तीन बजे फ्लाइओवर के डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ड्राइवर अपने सामान की रखवाली करने के बजाए हवां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस को इस बात का संदेह है कि यह ट्रक हरियाणा के लिए बनी शराब को गैरकानूनी रूप से दिल्ली लेकर आया था।

एक ओर जहां ट्रक ने रास्ते में जाम लगा दिया वहीं शराब की गंध चारों ओर फैल गई। वहां से गुजर रहे बाइकर्स ने इन लावारिस बोतलों और शराब के डिब्बे ले जाने शुरू कर दिए। बात फैल गई और आसपास की कॉलोनी के लोग भी वहां पहुंच गए। कार में जा रहे कुछ लोग भी एक-दो बॉक्स अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद सड़क पर सिर्फ कांच के टुकड़े और खाली बॉक्स ही बचे रह गए।

पुलिस का कहना है कि ट्रक एयरपोर्ट से नेहरू प्लेस की ओर जा रहा था और ड्राइवर उनके वहां पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। उन्होंने दुर्घटना वाले इलाके की नाकेबंदी कर लोगों को वहां से भगाना शुरू किया। ऐसे में जिन लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा वे काफी निराश हुए।

भीड़ को संभालने वाले एक कॉन्स्टेबल ने कहा, 'जब हम यहां पहुंचे तो अजब नजारा था। कुछ लोगों ने यह अफवाह भी उड़ा दी थी कि यह शराब बहुत उच्च क्वॉलिटी की है और किसी पांच सितारा होटल के लिए ले जायी जा रही थी।' पुलिस को संदेह है कि यह शराब आश्रम इलाके के पास किसी को सौंपी जानी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक के मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शराब का ट्रक पलटा, राहगीरों की हुई मौज