Thursday, November 24, 2016

हिम्मती महिला ने पकड़वाई पुलिसकर्मियों की चोरी

नई दिल्ली
दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने की पुलिस को एक कबाड़ी के पास लाखों रुपये का काला धन होने की जानकारी देने वाली महिला की दिलेरी से एक एसएचओ और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बंद हुए नोटों की हेराफेरी का मामला दर्ज हो गया है। दरअसल इस महिला ने कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस को जानकारी दी थी कि टीटू नाम के एक कबाड़ी को कचरे से पुरानी मुद्रा में लाखों रुपये मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने टीटू के घर पर छापेमारी कर लाखों रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया लेकिन इस संबंध में न तो टीटू के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज की और न ही कैश की बरामदगी को पुलिस के रेकॉर्ड में दर्ज किया।

सूत्रों के मुताबिक जहांगीरपुरी थाने की पुलिस में सूचना देने वाली महिला को जब पता चला कि पुलिसकर्मियों ने टीटू से जब्त रकम हजम कर ली है तो उसने इस मामले की शिकायत करने की ठानी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे कुछ रुपये देने का लालच देकर शिकायत न करने के लिए कहा। जब महिला पुलिसकर्मियों से डील करने पर राजी नहीं हुई तो उन्होंने उसे 24 घंटे तक थाने में बैठाए रखा और झूठे मामले में फंसाकर इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

शिकायतकर्ता महिला अशमीना इलाके में पान की दुकान चलाती हैं। वह पुलिसकर्मियों की धमकी के बाद भी डरी नहीं और उन्होंने मामले की शिकायत बड़े अधिकारियों से कर दी, जिसके बाद एसएचओ समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने कबाड़ी टीटू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी टीटू से भी पूछताछ की। जांच में पता चला कि टीटू ने कैश मिलने की बात अपने किसी मित्र से कही थी। धीरे-धीरे वह बात अशमीना तक पहुंची और उन्होंने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं टीटू ने जांच में बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे कुछ रकम देकर दिल्ली से बाहर चले जाने के लिए कहा था। जिसके बाद वह पश्चिम बंगाल स्थित अपने घर चला गया था।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी मिलिंद डूंबरे ने बताया कि हमने एसएचओ और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 403, 409 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच अभी जारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हिम्मती महिला ने पकड़वाई पुलिसकर्मियों की चोरी