Thursday, November 3, 2016

स्कूल की प्रिंसिपल ने चेन स्नैचर को पकड़ा

सुल्तानपुरी
सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने बाइक सवार लुटेरों का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने एक लुटेरे का कॉलर पकड़ कर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पहले तो पकड़े गए लुटेरे की जमकर धुनाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, प्रेमिला रावत (38) परिवार के साथ टैगोर गार्डन में रहती हैं और वह टैगोर गार्डन स्थित एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। वह किसी काम से किशन विहार आई हुई थीं। रात करीब 10:30 बजे वह घर लौट रही थीं। मेन रोड के पास बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और उन्होंने बाइक रोक दी। बाइक के पीछे बैठे युवक ने उनकी आंख पर हाथ मारा। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले बाइक सवार बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया।

इस बीच युवक सोने की चेन अपने साथी को पास कराने लगा। लेकिन महिला ने हिम्मत से काम लिया और युवक को बाइक से नीचे पटक दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे। यह देख बाइक सवार बदमाश अपने साथी को छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस के सीनियर अफसर के मुताबिक, आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी अनिल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्कूल की प्रिंसिपल ने चेन स्नैचर को पकड़ा