नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैबिनेट की आपात बैठक बुलानी पड़ी। बैठक में स्मॉग से बेदम हो रहे दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए आपात उपायों की घोषणा की गई। इसमें दिल्ली के सभी स्कूलों को 3 तीन के लिए बंद करने और निर्माण कार्य पर 5 दिन के बैन जैसे उपाय शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा कि एक दूसरे पर उंगली उठाने के बजाय हमें मिलकर समाधान ढूढना होगा। स्मॉग से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश की संभावना पर भी विचार किया गया। इसके लिए दिल्ली सरकार केंद्र से बात करेगी। जानिए प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने फौरी तौर पर क्या-क्या कदम उठाए हैं...
जानिए, जहरीली हवा से कैसे निपटता है चीन
5 दिन तक निर्माण कार्य बंद
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में अगले 5 दिनों तक सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है। दरअसल कंस्ट्रक्शन डस्ट की हवा में PM10 और PM2.5 का स्तर बढ़ने के पीछे बड़ी भूमिका है।
सड़कों पर होगा पानी का छिड़काव
सोमवार से दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि ज्यादा धूल न उड़े और मिट्टी बैठ सके।
10 दिन के लिए जेनरेटर सेट बंद
दिल्ली में अगले 10 दिनों तक डीजल से चलने वाले जेनरेटर सेट पर रोक लगा दी गई है। कुछ अस्पतालों और मोबाइल टावरों को इससे छूट दी गई है। कई सारी कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन इसलिए नहीं दिए जा रहे थे कि वह अवैध है जिससे वहां डीजल जेनरेटर सेट चलते थे। अब उन कॉलोनियों में भी बिजली का कनेक्शन देने का आदेश दिया गया है।
बदरपुर प्लांट 10 दिन के लिए बंद
बदरपुर प्लांट को 10 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। प्लांट से राख के ट्रांसपोर्टेशन पर न सिर्फ रोक लगा दी गई है बल्कि उन पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। राख की वजह से भी हवा में पार्टिकुलेट मैटर्स (PM) का स्तर बढ़ता है।
लैंडफिल साइट्स की आग बुझाने के आदेश
दिल्ली सरकार ने लैंडफिल साइट्स में लगी आग को बुझाने के लिए एमसीडी को निर्देश दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा भी किया था जहां से जहरीला धुआं निकल रहा है।
सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग
सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग 10 नवंबर से शुरू होगी। पीडब्ल्यूडी की 100 मीटर से चौड़ी सड़कें हर हफ्ते वैक्यूम क्लीन होंगी।
कूड़ा जलाने पर सख्ती से रोक
दिल्ली में कूड़ा जलाने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। कूड़ा या पत्तियां जलाने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए ऐप लाकर निगरानी रखी जाएगी। शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी की सैलरी कटेगी।
3 दिन के लिए सभी स्कूल बंद
दिल्ली में अगले तीन दिन तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट को समय-समय पर अडवाइजरी जारी करने को कहा है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि जहां तक संभव हो घर में ही रहें, बाहर निकलने से बचें।
ऑड ईवन पर विचार
सरकार ने ऑड ईवन को फिर से लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ दिनों में इसकी समीक्षा की जाएगी।
खबर पढ़ेंः दिल्ली में पल्यूशन ने तोड़े रेकॉर्ड
दिल्ली में प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैबिनेट की आपात बैठक बुलानी पड़ी। बैठक में स्मॉग से बेदम हो रहे दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए आपात उपायों की घोषणा की गई। इसमें दिल्ली के सभी स्कूलों को 3 तीन के लिए बंद करने और निर्माण कार्य पर 5 दिन के बैन जैसे उपाय शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा कि एक दूसरे पर उंगली उठाने के बजाय हमें मिलकर समाधान ढूढना होगा। स्मॉग से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश की संभावना पर भी विचार किया गया। इसके लिए दिल्ली सरकार केंद्र से बात करेगी। जानिए प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने फौरी तौर पर क्या-क्या कदम उठाए हैं...
जानिए, जहरीली हवा से कैसे निपटता है चीन
5 दिन तक निर्माण कार्य बंद
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में अगले 5 दिनों तक सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है। दरअसल कंस्ट्रक्शन डस्ट की हवा में PM10 और PM2.5 का स्तर बढ़ने के पीछे बड़ी भूमिका है।
सड़कों पर होगा पानी का छिड़काव
सोमवार से दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि ज्यादा धूल न उड़े और मिट्टी बैठ सके।
10 दिन के लिए जेनरेटर सेट बंद
दिल्ली में अगले 10 दिनों तक डीजल से चलने वाले जेनरेटर सेट पर रोक लगा दी गई है। कुछ अस्पतालों और मोबाइल टावरों को इससे छूट दी गई है। कई सारी कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन इसलिए नहीं दिए जा रहे थे कि वह अवैध है जिससे वहां डीजल जेनरेटर सेट चलते थे। अब उन कॉलोनियों में भी बिजली का कनेक्शन देने का आदेश दिया गया है।
बदरपुर प्लांट 10 दिन के लिए बंद
बदरपुर प्लांट को 10 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। प्लांट से राख के ट्रांसपोर्टेशन पर न सिर्फ रोक लगा दी गई है बल्कि उन पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। राख की वजह से भी हवा में पार्टिकुलेट मैटर्स (PM) का स्तर बढ़ता है।
लैंडफिल साइट्स की आग बुझाने के आदेश
दिल्ली सरकार ने लैंडफिल साइट्स में लगी आग को बुझाने के लिए एमसीडी को निर्देश दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा भी किया था जहां से जहरीला धुआं निकल रहा है।
सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग
सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग 10 नवंबर से शुरू होगी। पीडब्ल्यूडी की 100 मीटर से चौड़ी सड़कें हर हफ्ते वैक्यूम क्लीन होंगी।
कूड़ा जलाने पर सख्ती से रोक
दिल्ली में कूड़ा जलाने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। कूड़ा या पत्तियां जलाने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए ऐप लाकर निगरानी रखी जाएगी। शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी की सैलरी कटेगी।
3 दिन के लिए सभी स्कूल बंद
दिल्ली में अगले तीन दिन तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट को समय-समय पर अडवाइजरी जारी करने को कहा है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि जहां तक संभव हो घर में ही रहें, बाहर निकलने से बचें।
ऑड ईवन पर विचार
सरकार ने ऑड ईवन को फिर से लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ दिनों में इसकी समीक्षा की जाएगी।
खबर पढ़ेंः दिल्ली में पल्यूशन ने तोड़े रेकॉर्ड
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: जहरीली हवाः दिल्ली में स्कूल तीन दिन बंद