नई दिल्ली
राजधानी में सोमवार को धूप निकलने और हवा चलने के बाद धुंध जरूर छंट गई, लेकिन पल्यूशन के खतरे कायम हैं। दिल्ली में अमेरिकी एंबैसी के पास रेकॉर्ड डेटा के मुताबिक, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में राजधानी 1000 लेवल पर पहुंच गई है। यह सेहत के लिए खतरनाक करार दिए गए लेवल से पांच गुना ज्यादा है।
दिल्ली के मुकाबले चीन का सबसे ज्यादा प्रदूषित माना जाने वाला शहर बाओडिंग एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में महज 298 लेवल पर था। वर्ल्ड क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक, पेइचिंग की आबोहवा खुशनुमा यानी केवल 30 लेवल पर थी। हालांकि शाम को कई दिन बाद हवा की क्वॉलिटी और विजिबिलिटी में कुछ सुधार दिखा।
इंडेक्स के मुताबिक मेक्सिको सिटी, लॉस एंजिलिस (अमेरिका), पेइचिंग (चीन) का पल्यूशन लेवल 51 से 100 के बीच रहा। इथियोपिया के आदिस अबाबा का पल्यूशन लेवल 1 से 50 के बीच रहा।
पढ़ें: 'दिल्ली में नहीं हो सकती कृत्रिम बारिश'
इस बीच, केंद्र सरकार ने दिल्ली एनसीआर के राज्यों के साथ मीटिंग में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्र को आर्टिफिशल बारिश पर विचार करने का सुझाव दिया। हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा कि देखना होगा कि यह कितनी व्यावहारिक है। इस बारे में एविएशन मिनिस्टर को फैसला लेना होगा, क्योंकि एरिया 50 किमी से ज्यादा होगा। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में पल्यूशन को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।
राजधानी में सोमवार को धूप निकलने और हवा चलने के बाद धुंध जरूर छंट गई, लेकिन पल्यूशन के खतरे कायम हैं। दिल्ली में अमेरिकी एंबैसी के पास रेकॉर्ड डेटा के मुताबिक, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में राजधानी 1000 लेवल पर पहुंच गई है। यह सेहत के लिए खतरनाक करार दिए गए लेवल से पांच गुना ज्यादा है।
दिल्ली के मुकाबले चीन का सबसे ज्यादा प्रदूषित माना जाने वाला शहर बाओडिंग एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में महज 298 लेवल पर था। वर्ल्ड क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक, पेइचिंग की आबोहवा खुशनुमा यानी केवल 30 लेवल पर थी। हालांकि शाम को कई दिन बाद हवा की क्वॉलिटी और विजिबिलिटी में कुछ सुधार दिखा।
इंडेक्स के मुताबिक मेक्सिको सिटी, लॉस एंजिलिस (अमेरिका), पेइचिंग (चीन) का पल्यूशन लेवल 51 से 100 के बीच रहा। इथियोपिया के आदिस अबाबा का पल्यूशन लेवल 1 से 50 के बीच रहा।
पढ़ें: 'दिल्ली में नहीं हो सकती कृत्रिम बारिश'
इस बीच, केंद्र सरकार ने दिल्ली एनसीआर के राज्यों के साथ मीटिंग में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्र को आर्टिफिशल बारिश पर विचार करने का सुझाव दिया। हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा कि देखना होगा कि यह कितनी व्यावहारिक है। इस बारे में एविएशन मिनिस्टर को फैसला लेना होगा, क्योंकि एरिया 50 किमी से ज्यादा होगा। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में पल्यूशन को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दुनिया में सबसे खतरनाक है दिल्ली की हवा