Saturday, November 26, 2016

शादी के लिए जुटाए 40 हजार लुटेरों ने लूट लिए

नई दिल्ली
नोएडा में जॉब करने वाली उत्तराखंड निवासी प्रभा की अगले कुछ दिनों में शादी होने वाली है, जिसकी तैयारी के चलते उसने नोटबंदी के दौर में मुश्किल से 40 हजार रुपये कैश जुटाए थे, लेकिन रेलवे स्टेशन जाते समय सारे रुपये लुट गए। वारदात शुक्रवार दिनदहाड़े दिल्ली के कड़कड़ी मोड़ फ्लाइओवर पर हुई। प्रभा की शिकायत पर प्रीत विहार पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। फिलहाल बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रभा नैनीताल डिस्ट्रिक्ट की मनीला विहार कॉलोनी की रहने वाली है और नोएडा सेक्टर-58 में जॉब करती है।

प्रभा ने पुलिस को बताया कि नोटबंदी के चलते बड़ी मुश्किलों से 40 हजार रुपये कैश जुटाया था। शुक्रवार शाम को मयूर विहार फेज-3 से ऑटो करके पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रही थी। शाम करीब 4:20 बजे कड़कड़ी मोड़ फ्लाइओवर पर बाइक सवार दो युवक उनका पर्स छीन लिए। पर्स में कैश के अलावा दो एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड भी थे। युवती घबराहट में बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शादी के लिए जुटाए 40 हजार लुटेरों ने लूट लिए